Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की छवि धूमिल करने के आरोप में यूट्यूब चैनल के संपादक पर मामला दर्ज हुआ है. रांची के जगन्नाथपुर थाने में बुधवार को एक यूट्यूब चैनल के संपादक कुमार कौशलेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह प्राथमिकी मानहानि से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 व साइबर अपराध से संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है. मंत्री की ओर से उनके आप्त सचिव अजहरूद्दीन ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी.
उनका आरोप है कि झूठे तथ्यों के आधार पर नकारात्मक प्रचार कर मंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. हाईकोर्ट में लंबित एक मामले को तोड़-मरोड़कर बिना किसी प्रमाण के प्रस्तुत किया गया ताकि मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.
उनका आरोप है कि पूर्व में भी उक्त यूट्यूब चैनल पर कई झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा चुकी हैं. संबंधित पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगा है. जगन्नाथपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस यू ट्यूब चैनल के ऑफिस पुलिस पहुंच गई थी.
इसे भी पढ़ें- ICSE 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी