Search

दुमका में छात्रा को जलाने का मामला: रांची में 12 संगठनों का प्रदर्शन

Ranchi: दुमका में 12वीं क्लास की छात्रा अंकिता सिंह पर पेट्रोल डालकर मारने की कोशिश की गई. घटना के खिलाफ राजधानी रांची में 12 संगठनों ने प्रदर्शन किया. सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगो ने जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक तक प्रदर्शन किया. सभी ने एक स्वर में कहा कि अपनी मां, बहन और बेटी के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधिक मामले का विरोध करते हैं.

फास्ट ट्रैक कोर्ट से मिले फांसी की सजा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा दी जाय. अंकिता और उनके परिवार को सुरक्षा मिले. साथ ही अंकिता का अच्छे इलाज की सुविधा मिले. अच्छे भविष्य के लिए अंकिता को सरकारी नौकरी दी जाय. प्रदर्शनकारियों ने उचित मुआवजा देने की भी मांग की. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjee-on-remand-in-new-case-of-25-lakh-fraud/">धनबाद

: 25 लाख की धोखाधड़ी के नए मामले में अरूप चटर्जी रिमांड पर

स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता फैलाने की जरूरत

विरोध कर रहे अलग-अलग संगठनों के लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधी जो एसिड फेंक कर, पेट्रोल फेंक कर और रेप कर हत्या कर देते हैं, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. साथ ही स्कूल से लेकर कॉलेजों तक जागरूकता फैलाने की जरूरत है. बच्चों को बताई जानी चाहिए कि ऐसी घटना बहुत ही गलत है. इससे दो परिवार बर्बाद होते हैं.

नारी सम्मान पर जोर

प्रदर्शनकारियों ने समाज में नारी सम्मान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होने से ऐसे अपराध पर अंकुश लगेगा. सभी ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की बात कही. इसे भी पढ़ें–मामी">https://lagatar.in/in-the-love-maternal-uncle-mad-nephew-had-given-betel-nut-to-the-maternal-uncle-3-arrests-including-the-aunt/">मामी

के प्‍यार में पागल भांजे ने दी थी मामा की सुपारी, मामी समेत 3 अरेस्‍ट

प्रदर्शन में ये संगठन रहे शामिल

प्रदर्शन में  युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति,  क्षत्रिय परिवार, केंद्रीय धूमकुडिया समिति,  रांची महानगर काली पूजा समिति, . अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,. राष्ट्र बचाओ आंदोलन,  भारतीय युवा संघ,  जनसंख्या समाधान फाउंडेशन. मां काली सेना,  करणी सेना,  झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ और मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp