फास्ट ट्रैक कोर्ट से मिले फांसी की सजा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा दी जाय. अंकिता और उनके परिवार को सुरक्षा मिले. साथ ही अंकिता का अच्छे इलाज की सुविधा मिले. अच्छे भविष्य के लिए अंकिता को सरकारी नौकरी दी जाय. प्रदर्शनकारियों ने उचित मुआवजा देने की भी मांग की. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjee-on-remand-in-new-case-of-25-lakh-fraud/">धनबाद: 25 लाख की धोखाधड़ी के नए मामले में अरूप चटर्जी रिमांड पर
स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता फैलाने की जरूरत
विरोध कर रहे अलग-अलग संगठनों के लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधी जो एसिड फेंक कर, पेट्रोल फेंक कर और रेप कर हत्या कर देते हैं, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. साथ ही स्कूल से लेकर कॉलेजों तक जागरूकता फैलाने की जरूरत है. बच्चों को बताई जानी चाहिए कि ऐसी घटना बहुत ही गलत है. इससे दो परिवार बर्बाद होते हैं.नारी सम्मान पर जोर
प्रदर्शनकारियों ने समाज में नारी सम्मान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होने से ऐसे अपराध पर अंकुश लगेगा. सभी ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की बात कही. इसे भी पढ़ें–मामी">https://lagatar.in/in-the-love-maternal-uncle-mad-nephew-had-given-betel-nut-to-the-maternal-uncle-3-arrests-including-the-aunt/">मामीके प्यार में पागल भांजे ने दी थी मामा की सुपारी, मामी समेत 3 अरेस्ट

Leave a Comment