ईसी ने दिया भरोसा, ईडी से जवाब मांग कर निशिकांत पर होगी एफआईआर : सुप्रियो
Ranchi : झामुमो-कांग्रेस का एक प्रतिनिधमंडल शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिला. प्रतिनिधमंडल ने गोड्डा के सांसद और भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो ने बताया कि 23 मई को गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन को ईडी द्वारा समन भेजे जाने संबंधी बयान दिया.
पत्रलेख , हफीजुल हसन को ईडी का समन जारी किये जाने की खबरें प्रसारित की गयी
कुछ मीडिया में बादल पत्रलेख एवं हफीजुल हसन को ईडी का समन जारी किये जाने की खबरें प्रसारित की गयी. मगर ईडी के अधिकारियों ने न ही इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया. सुप्रियो ने कहा कि ईडी का कोई समन बादल पत्रलेख एवं हफीजुल हसन को नहीं भेजा गया है. मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जरमुंडी एवं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के चुने हुए विधायक सह मंत्री है. गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आम जनता के बीच इनकी काफी लोकप्रियता है.
दोनों की छवि खराब करने की कोशिश, मतदान प्रभावित करने का प्रयास
सुप्रियो ने कहा, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने की नीयत से मंत्री बादल पत्रलेख एवं हफीजुल हसन को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए गलत खबर प्रमुखता से प्रसारित कराई गयी .गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बीच इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और झामुमो के प्रति नकारात्मक छवि बनाने के लिए साजिश रची गयी. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आग्रह किया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए निशिकांत दुबे पर चुनाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाये.
सुप्रियो ने बताया कि ईसी ने भरोसा दिया है कि वह इस संबंध में ईडी से जवाब मांगेगा, इसके बाद निश्चित तौर पर प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कमल ठाकुर शामिल थे.