Ranchi: 24 घंटे के भीतर मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने के मामले में डीएसपी पीके मिश्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने पीके मिश्रा को बीते 28 फरवरी को समन भेजकर छह मार्च को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था. ईडी के द्वारा समन जारी किए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में डीएसपी पीके मिश्रा और आईओ सरफुद्दीन खान की याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों ही अधिकारियों को ईडी के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अदालत ने ईडी को भी नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की कोर्ट में प्रमोद मिश्रा और सरफुद्दीन ख़ान की याचिका पर सुनवाई हुई थी.
इसे पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/special-on-international-womens-day-your-safety-in-your-own-hands-every-girl-student-is-learning-martial-arts/">अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस पर खास : अपनी सुरक्षा अपने हाथ, हर छात्रा सीख रहीं मार्शल आर्ट ईडी के समन पर पेश नहीं हुए थे पीके मिश्रा
इससे पहले ईडी ने डीएसपी को छह दिसंबर 2022 को पहला समन भेजा था, और 12 दिसंबर 2022 को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने का आदेश दिया था. लेकिन डीएसपी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने दूसरा समन 13 दिसंबर 2022 को भेजकर डीएसपी पीके मिश्रा को 15 दिसंबर 2022 को ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा था.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-march-2023-jhar-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।05 MAR।।सीएम के प्रधानसचिव पर BJP के गंभीर आरोप।।सिब्बल के समर्थन में आए सीएम हेमंत।।आदिवासी संगठनों ने दिखायी ताकत।।विपक्षी नेताओं का पीएम को लेटर।।देश का नहीं किया अपमान-राहुल।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]
Leave a Comment