Search

अमेरिका में अवैध घुसपैठ का मामला, पंजाब सरकार का एक्शन, 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द

NewDelhi : अमृतसर प्रशासन (पंजाब सरकार) ने सोमवार को शहर के 40 ट्रैवल एजेंट्स पर शिकंजा कसते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिये हैं. अमृतसर प्रशासन का यह एक्शन अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत भेजे गये भारतीय नागरिकों के संदर्भ में है. बता दें कि पंजाब सरकार लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने निर्दोष लोगों से ठगी करनेवाले अवैध इमीग्रेशन नेटवर्क के खिलाफ कडी कार्रवाई की थी. कार्रवाई उन भारतीय नागरिकों को लेकर की गयी थी, जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट कर अमृतसर भेजा गया था.

पंजाब पुलिस ने डिपोर्ट किये गये लोगों के बयान दर्ज किये

खबर है कि पंजाब पुलिस ने डिपोर्ट किये गये लोगों के बयान दर्ज कर लिये हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश दिलाने का झूठा वादा कर ठगी की है. जान लें कि इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने आठ एफआईआर दर्ज की है. जिला पुलिस में दो और पंजाब पुलिस के एनआरआई मामलों के विंग में 6 एफआईआर दर्ज की गयी है.

12 भारतीय पनामा से दिल्ली पहुंचे

महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका से पनामा भेजे गये 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. इसमें पनामा से वापस लाये जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था था. इससे पहले अमेरिका लगभग 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को निर्वासित कहर चुका है.

ब्रिज का काम कर रहा पनामा  

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पनामा में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. दोनों के बीच सहमति बनी कि पनामा निर्वासित लोगों के देशों के बीच ब्रिज का काम करेगा. जबकि निर्वासितों के उनके देश भेजने का पूरा खर्च अमेरिका को उठाना पड़ेगा. समझौते के बाद पिछले सप्ताह तीन विमानों से लगभग 299 लोगों को पनामा पहुंचाया गया था.

डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने युवाओं से बातचीत की

पिछले सप्ताह पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने स्थानीय पुलिस से कहा था कि अमेरिका से लौटे युवाओं और उनके परिवार से संपर्क करें. डीजीपी के आदेश पर पुलिस को इन युवाओं से बातचीत की कि वह पंजाब से कैसे अमेरिका पहुंचे. गैर-कानूनी तरीके से विदेश भेजने के लिए उन्होंने किन लोगों से या अवैध ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया था. डीजीपी गौरव यादव ने कहा थी कि पुराने केसों को भी खंगाला जा रहा है. अगर इन मामलों में किसी ट्रैवल एजेंट को पुलिस की ओर से फेवर किया गया होगा तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp