पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस के नेताओं ने इतने संवेदनशील मामले का मज़ाक़ बनाया। लगातार देश के सामने झूठ बोलने और मामले का राजनीतिकरण करने का काम किया। कांग्रेस के नेताओं को देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January">https://twitter.com/JPNadda/status/1480960591481036800?ref_src=twsrc%5Etfw">January
11, 2022
पहला ट्वीट था कि पंजाब में जिस तरह से सुनियोजित षड़यंत्र के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया, उसमें कांग्रेस की पंजाब सरकार की भूमिका का सच आज पूरे देश ने देख लिया है. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को योजनाबद्ध तरीके से खतरे में डाला गया. इसे भी पढ़ें : स्वामी">https://lagatar.in/swami-vivekananda-jayanti-today-pm-modi-to-launch-national-youth-festival/">स्वामीपंजाब में जिस तरह से एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत प्रधानमंत्री @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January">https://twitter.com/JPNadda/status/1480960419426562049?ref_src=twsrc%5Etfw">January
जी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया, उसमें कांग्रेस की पंजाब सरकार की भूमिका का सच आज पूरे देश ने देख लिया है।देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को योजनाबद्ध तरीक़े से ख़तरे में डाला गया।
11, 2022
विवेकानंद जयंती आज, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
कांग्रेस के नेताओं ने संवेदनशील मामले का मजाक बनाया
जेपी नड्डा ने दूसरे ट्वीट में कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के नेताओं ने इतने संवेदनशील मामले का मजाक बनाया. लगातार देश के सामने झूठ बोलने और मामले का राजनीतिकरण करने का काम किया. कांग्रेस के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-12-january-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।12 जनवरी।सुमति ने बढ़ाया मान।ट्रेन दुर्घटना में तीन की मौत।HEC कर्मी काम पर लौटे।BJP को JDU का अल्टीमेटम।समेत कई खबरें और वीडियो

Leave a Comment