Search

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला :  जेपी नड्डा बरसे पंजाब के सीएम चन्नी पर, कहा,  देश से माफी मांगे कांग्रेस

 NewDelhi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार देर रात पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हल्ला बोला. कहा कि कांग्रेस के नेताओं को  देश से माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में श्री नड्डा ने दो ट्वीट किये. पहला ट्वीट था कि  पंजाब में जिस तरह से  सुनियोजित षड़यंत्र के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया, उसमें कांग्रेस की पंजाब सरकार की भूमिका का सच आज पूरे देश ने देख लिया है. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को योजनाबद्ध तरीके से खतरे में डाला गया. इसे भी पढ़ें : स्वामी">https://lagatar.in/swami-vivekananda-jayanti-today-pm-modi-to-launch-national-youth-festival/">स्वामी

विवेकानंद जयंती आज, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

कांग्रेस के नेताओं ने संवेदनशील मामले का मजाक बनाया

जेपी नड्डा ने दूसरे ट्वीट में कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के नेताओं ने इतने संवेदनशील मामले का मजाक बनाया. लगातार देश के सामने झूठ बोलने और मामले का राजनीतिकरण करने का काम किया. कांग्रेस के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-12-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।12 जनवरी।सुमति ने बढ़ाया मान।ट्रेन दुर्घटना में तीन की मौत।HEC कर्मी काम पर लौटे।BJP को JDU का अल्टीमेटम।समेत कई खबरें और वीडियो

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा सियासी

जान लें कि पांच जनवरी को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई की चूक की घटना ने इस बार पंजाब में चुनावी परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है. पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी के काफिले को रोका गया. फ्लाईओवर पर उनका (पीएम) का काफिला 15-20 मिनट तक फंसा रहा, जब कोई हल नहीं निकला तो पीएम मोदी को वहां से वापस लौटना पड़ा. पंजाब में हुई इस घटना की चारो ओर निंदा हो रही है.

किसान पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं

बदलते घटनाक्रम के बीच पंजाब  में कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन की पृष्ठभूमि में राज्य में इस बार दो किसान पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी बुरी तरह टूट चुकी है और सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इस क्रम में 2017 के चुनाव के बाद प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी अपनी पहचान की तलाश में जुटी हुई  है.

 आज सुप्रीम कोर्ट सुनायेगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के चूक के मामले में फैसला सुनायेगा. बता दें कि इस  मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पीएम की सुरक्षा में चूक की हाई लेवल जांच होगी. कहा था कि पीएम की सुरक्षा खामियों की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा कराई जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp