Search

PM सुरक्षा में चूक का मामला, जांच के लिए पूर्व जज की अध्यक्षता में बनाई कमिटी

New delhi : स्रुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिये पूर्व जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है.केस की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो कारण बताओ नोटिस डीजी और पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को भेजा गया था, अब तक केंद्र सरकार की ओर से तय समिति की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह बात सही है कि सुरक्षा में चूक हुई है. खुद पंजाब सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है. लेकिन सवाल यह है कि यदि जांच कमिटी गठित की जाए तो वह क्या करेगी. चीफ जस्टिव एनवी रमन्ना की बेंच ने कहा कि यदि इस मामले में आप जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ ऐक्शन चाहते हैं तो फिर कोर्ट इसमें क्या कर सकता है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घटना की जांच के लिए पंजाब और केंद्र सरकार की ओर से गठित समितियों पर रोक जारी रहेगी. अदालत ने कहा कि पूर्व जज की अध्यक्षता में बनने वाली कमिटी में चंडीगढ़ के पुलिस चीफ, एनआईए के आईजी, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी सदस्य के तौर पर शामिल हो सकते हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इससे पहले अदालत ने पंजाब और केंद्र सरकार की ओर से गठित जांच समितियों पर रोक का फैसला लिया था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp