Search

नगड़ी सीओ की युवक से बदसलूकी का मामला: DC करेंगे राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग

Ranchi : नौकरी के कागजात वेरिफाई कराने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ नगड़ी सीओ ने बदसलूकी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले को लेकर रांची डीसी राहुल सिन्हा के द्वारा सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ राज्य सरकार से कार्रवाई की अनुशंसा की किया जायेगी. जानकारी के मुताबिक, डीसी सोमवार को कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. युवक नीकू महतो ने बताया कि आद्रा रेल मंडल में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी लगी है. उसे 13 जून तक जॉइनिंग के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट जमा करना है. इसे लेकर वह अंचल और प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगा रहा था. लेकिन अंचलकर्मी उसे टहला रहे थे. 29 मई को नीकू नगड़ी सीओ राकेश श्रीवास्तव से मिला. इस पर सीओ ने कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा कर लाये. उसके बाद ही उसके कागजात पर वह हस्ताक्षर करेंगे. निकू की मानें तो वह एसपी के यहां से कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवा कर फिर से सीओ के पास पहुंचा. इस पर सीओ ने उसे डांट कर भगा दिया. साथ ही उसे बर्बाद करने की धमकी भी दे दी. बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर कर दिया था. इसे भी पढ़ें -कक्षा">https://lagatar.in/time-changed-from-class-kg-to-12th-school-from-7-am-to-1130-am/">कक्षा

KG से 12वीं तक बदला समय, सुबह 7 बजे से 11:30 तक स्कूल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp