Ranchi : रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम ने रांची पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद पुलिस के अधिकारी शनिवार को मौके पर जांच करने पहुंचे हैं.
मनचले बच्चियों के साथ करते हैं बदसलूकी
गौरतलब है कि बीते दिनों से रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं. मनचले सुबह सात बजे से सन्नाटा गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं. इस डर से बच्चियों मे स्कूल आना बंद कर दिया है. इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाना भी गये थे. पर कोई कारवाई नहीं की गयी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश लड़कियों के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है. मनचलों ने छात्राओं को कहा है कि हम रोज आयेंगे. जिससे लड़कियां स्कूल आने से डर रही है.