Search

लापरवाही बरतने का मामला: अनगड़ा सीओ को फटकार, चान्हो के सीओ को शोकॉज का निर्देश

Ranchi : डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की समीक्षा की.  इस दौरान उन्होंने एनएचएआई/आरसीडी ग्रामीण/शहरी से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी  दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अनगड़ा पुष्पक रजक को डीसी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगायी. वहींं अंचल अधिकारी चान्हो मोहम्मद जफर हसनात को कार्य में शिथिलता बरतने पर शोकॉज करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -अब">https://lagatar.in/immunization-to-remain-closed-in-district-every-saturday-all-centres-to-remain-closed-today/">अब

हर शनिवार को जिले में बंद रहेगा टीकाकरण, आज बंद रहेंगे सभी केंद्र

इन योजनाओं और कार्यो की हुई समीक्षा  

इस अवसर पर उपायुक्त ने एनएच-23, पलमा से गुमला पथ निर्माण परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कुल 15 प्रभावित मौजा के भुगतान में तेजी लाने तथा मध्यस्थता के बाद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को  नियमानुसार रैयतों का शीघ्र मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया. उन्होंने रिंग रोड स्थित हेसल में शीट 1 और शीट 3 में भुगतान करते हुए आधिपत्य सौंपने का निर्देश दिया. इस संबंध में उन्होंने एडीएलएओ/अंचल अधिकारी अनगड़ा को जरूरी निर्देश दिए.इसके साथ ही उन्होंने अंचल अधिकारी बेड़ो को मौजा लमकाना और असरो का आधिपत्य 31 अक्टूबर तक सौंपने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -नये">https://lagatar.in/the-mlas-of-sarath-appeared-in-a-new-style-entered-the-field-with-a-bat-refreshed-the-old-memories/">नये

अंदाज में दिखाई दिये सारठ के विधायक, बल्ला लिये मैदान में उतरे, पुरानी यादें ताजा की

जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश

उपायुक्त ने उन सभी परियोजनाओं जिसमें राशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने भारत माला परियोजना के तहत भू-अर्जन की समीक्षा करते हुए मध्यस्थता का कार्य समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक एनएचएआई, अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बेड़ो एवं अनगड़ा सहित जिला के सभी अंचल आधिकारी सहित भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp