Search

फर्जी कागजात इस्तेमाल कर जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला, DSR ने दर्ज कराये तीन अलग-अलग मामले

Ranchi : फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर ज़मीन रजिस्ट्री कराने के मामले में तीन अलग-अलग मामला दर्ज हुआ है. यह मामला राजधानी के कोतवाली थाना में बुधवार को डीएसआर घांसी राम पिंगुवा ने दर्ज कराया है. डीएसआर ने दर्ज कराए प्राथमिकी में कहा है कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा लिया है. जो जांच में गलत पाया गया है. इसे भी पढ़ें - जानें">https://lagatar.in/know-how-ratna-pathak-and-naseeruddin-shah-met/38945/">जानें

कैसे हुई थी Ratna Pathak Shah और Naseeruddin Shah की पहली मुलाकात

तीन अलग-अलग मामला कराया गया है दर्ज

डीएसआर घांसी राम पिंगुवा द्वारा फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर ज़मीन रजिस्ट्री कराने के मामले में तीन अलग-अलग मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया है. जिनमें पहला मामला रातू थाना क्षेत्र सिमलिया स्थित एक जमीन को लेकर दर्ज कराया गया है. जिनमें बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले सतीश कुमार साहू और देवनाथ अहीर, जगतू अहीर, संतोष कुमार साहू, मोकिम अंसारी को आरोपी बनाया गया है. इस सभी लोगों पर आरोप है कि सभी ने दस्तावेज में गड़बड़ी करके रजिस्ट्री करने और करवाने में सहयोग किया है. वहीं दूसरा मामला मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित ने भी नेवरी विकास का है. यह जमीन बीआईटी के पास है. इस मामले में सुरेंद्र यादव, सरोज कुमार, अशोक कुमार, पिंकी देवी और सनी श्रीवास्तव के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है. इन सभी लोगों ने इस इलाके में एक बड़े ज़मीन में गड़बड़ी की है. इसके अलावा तीसरा मामला सुरेंद्र यादव, सरोज कुमार, अशोक कुमार ,पिंकी देवी और सनी श्रीवास्तव के ऊपर किया गया है. यह भी मामला सदर थाना क्षेत्र का है. यहां भी इन लोगों के द्वारा फर्जीवाड़ा कर जमीन बेची गई है. इसे भी पढ़ें -दिल">https://lagatar.in/shocking-news-minor-caretaker-beats-13-month-old-girl-bones-break-injury-to-kidney-and-liver/38969/">दिल

दहलाने वाली खबर, नाबालिग  केयरटेकर ने 13 माह की बच्ची को ऐसा पटका कि हड्डियां टूट गयी, किडनी-लीवर पर भी चोट

गलत दस्तावेज का इस्तेमाल कर जमीन रजिस्ट्री कराई गई

कोतवाली थाना में डीएसआर घांसी राम पिंगुवा के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि तीन अलग-अलग जमीन की रजिस्ट्री की जांच कराई गई. जांच के दौरान गड़बड़ी मिली है. गलत दस्तावेज का इस्तेमाल कर जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली गई. असली मालिक को बाद में इसकी जानकारी मिली है. इसे भी पढ़ें -अमेरिकी">https://lagatar.in/investors-made-more-than-1-lakh-crores-in-an-hour-the-effect-of-the-us-federal-reserve-announcement-on-indian-markets/38961/">अमेरिकी

फेडरल रिजर्व की घोषणा का भारतीय बाजारों पर दिखा असर, एक घंटे में निवेशकों ने कमाये 1.24 लाख करोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp