ने पुजारी ग्रंथी योजना लॉन्च की, भाजपा ने चुनावी हिंदू करार दिया, पोस्टर वार जारी…
अपराधियों की सूचना देने वाले को मिलेगा 20 हजार का इनाम
एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने अपराधी का फोटो जारी करते हुए उसपर इनाम की घोषणा की है. जो भी व्यक्ति अपराधी के बारे में पुलिस को जानकारी देगी, उसे 20 हजार रूपया इनाम दिया जाएगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.इन नंबर पर दे पुलिस को सूचना
रांची एसएसपी: 9431706136 सिटी एसपी: 9431706137 कोतवाली डीएसपी: 943177077एसएसपी ने किया एसआईटी टीम का गठन
इस घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक एसआईटी की टीम का गठन किया है. टीम संभावित ठिकानों पर जाकर जांच कर रही है और अपराधियों के बारे में सुराग जुटाने में लगी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी कारोबारी का आटा चक्की के पास से ही रेकी करते हुए आ रहे थे, जिसके बाद मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि रातु में पांच दिन पहले करीब 14 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी. इसी गिरोह के अपराधियों द्वारा इस घटना को भी अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/buti-mors-sainik-jharkhand-war-memorial-has-become-a-permanent-stop-for-buses-and-autos/">रांची: झारखंड वॉर मेमोरियल बना बस-ऑटो का स्थायी पड़ाव, लोग जाम से परेशान [wpse_comments_template]