Search

संपादक को धमकाने का मामला : होटवार जेलर पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू

Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेलर प्रमोद कुमार आज मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंचे. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल शराब घोटाले मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर एक अखबार के संपादक को धमकाया गया था. जिसके बाद ईडी ने जेल से अलग-अलग नंबरों से धमकी दिये जाने के मामले को गंभीरता से लिया और 30 दिसंबर 2023 को जेलर को समन जारी कर 2 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था.

सेल और टेलीफोन बूथ के आसपास की मांगी है सीसीटीवी फुटेज

ईडी ने जेलर से योगेंद्र तिवारी के सेल और टेलीफोन बूथ के आसपास की सीसीटीवी फुटेज मांगी है. गौरतलब है कि होटवार जेल में जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले आते रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद वीआईपी कैदियों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर प्रतिबंधित सुविधाएं देने के मामले भी उजागर हुए हैं. ईडी ने छापेमारी में इसका खुलासा भी किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp