Patna: मूल नागरिकता छिपा कर रहा एक अफगानी नागरिक पुलिस की पकड़ में आया है. पटना से पासपोर्ट बनवाने के लिए दिए गए डॉक्यूमेंट्स से ये मामला उजागर हुआ. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के सामने आने के बाद रिजनल पासपोर्ट अधिकारी ने 23 नवंबर 2023 को एसएसपी राजीव मिश्रा को इस बावत शिकायत की थी. जिसके बाद एसएसपी ऑफिस से गांधी मैदान थाना में आवेदन पहुंचा और 16 अगस्त को पटना में छिप कर रह रहे अफगानी मूल के नागरिक बली खान के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया. पासपोर्ट अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मूल नागरिकता को छिपा कर भारतीय होने की जानकारी देकर पासपोर्ट बनवा लिया. यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला भी हो सकता है.
20 साल से पटना में कपड़ा का कारोबार कर रहा है बली
गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद बली खान को बुला कर पूछताछ की गयी. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वे करीब 20-25 साल से पटना में ही रह कर कपड़ा का कारोबार कर रहे हैं. उनके पिता जंगुल खान भी यहीं रहते हैं. बली ने बताया है कि उसके पासपोर्ट के लिए दिये गये आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज सही हैं. साथ ही उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज भी दिखाया. इसके बाद उन्हें फिलहाल छोड़ दिया गया है. जांच की जा रही है, उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इस मामले में अब एक और सवाल खड़ा हो गया है कि पासपोर्ट अधिकारी ने जब पिछले साल 20 नवंबर को एसएसपी को लिखित शिकायत भेजा था. लेकिन केस दर्ज करने में नौ माह लग गये. जबकि पासपोर्ट अधिकारी ने सारे दस्तावेज के साथ अपनी लिखित शिकायत को भेजा था.
इसे भी पढ़ें – एसपीओ हत्याकांड : भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा से NIA कर रही पूछताछ
Leave a Reply