Ranchi/Bokaro: डुमरी विधायक जयराम महतो पर मामला दर्ज हुआ है. जयराम महतो के ऊपर बोकारो के चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में जयराम महतो समेत सात नामजद पर मामला दर्ज हुआ है. इनमें जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान सहित 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी, अवैध कब्ज़ा, चोरी सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें –JPSC और JSSC की परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में लेने की कवायद शुरू
जानें क्या है मामला
जयराम महतो के समर्थकों ने सीसीएल क्वार्टर पर जबरन कब्जा कर लिया था. बुधवार की रात एक बजे पुलिस जब क्वार्टर को खाली कराने और उसमें बंद प्रशिक्षु कर्मियों को छुड़ाने पहुंची तो विधायक जयराम महतो आधी रात को बेरमो पहुंच गए और वहां पहुंचकर पुलिस वालों से भिड़ गए.
बेरमो अनुमंडल स्थित डुमरी विधायक जयराम महतो दो बजे रात में सेन्ट्रल कॉलोनी पहुंचे और सीसीएल ढोरी क्षेत्र में क्वार्टर लेने पर अड़े. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी स्थित सेन्ट्रल कॉलोनी में जयराम समर्थकों द्वारा अवैध रूप से क्वार्टर कब्जा करने पर स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ के जवान पहुंचे. जिनकी सूचना समर्थकों द्वारा विधायक जयराम महतो को दी गई.
उसके बाद जयराम महतो भी वहां पहुंच गए और वहीं पर उपस्थित मजिस्ट्रेट को काफी खड़ी खोटी सुनाई. बता दें कि क्वार्टर के मामले में, सीसीएल ने अपने कर्मी को आवास आवंटित किया था. वहीं क्वार्टर लेने के लिए विधायक जयराम महतो अड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड राज्य स्क्वैश टीम का चयन 30 दिसंबर को