गृह मंत्री ने कहा- इमरान को माफ नहीं किया जा सकता
पाकिस्तानी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि मदीना एक पवित्र जगह है और ऐसी जगह पर नारेबाजी करना ऐसा जुर्म है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता. सऊदी अरब भी इमरान खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है. फैसलाबाद में इमरान खान के अलावा शहबाज गिल, फवाद चौधरी, कासिम सूरी, शाहबजादा जहांगीर खान, अनील मुसर्रत और शेख रशीद के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-classes-will-now-run-from-6-am-to-10-am-in-ranchi-schools-dc-issued-instructions/">रांचीके स्कूलों में अब सुबह 6 से 10 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं, डीसी ने जारी किये निर्देश
पांच से आठ साल के लिए जा सकते हैं जेल
इमरान खान और उनके सहयोगियों को इन आरोपों में 5-8 साल की सजा और बड़ा जुर्माना भरना पड़ा सकता है. इससे पहले इमरान खान ने मस्जिद-ए-नबवी में नारेबाजी से खुद को अलग कर लिया था. शनिवार को मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि वह किसी को पाक मस्जिद में नारेबाजी करने के लिए कहने के बारे में सोच भी नहीं सकते. एक इंटरव्यू में खान ने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब उनकी सरकार को अपदस्थ करने का विरोध जताने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में रहने वाले अप्रवासी पाकिस्तानी खुलकर सामने आ गए हैं.इमरान बोले- यह आम जनता की प्रतिक्रिया है
सामने आए इंटरव्यू के एक हिस्से में इमरान खान ने कहा, `यह आम जनता की प्रतिक्रिया है. हम उन्हें बाहर (विरोध के लिए) आने के लिए नहीं कह रहे.` उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ था, उसे लेकर उनमें रोष है जिसे जाहिर करने के लिए वे सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शरीफ एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर थे. प्रतिनिधिमंडल में बिलावल भुट्टो-जरदारी भी शामिल थे. पद संभालने के बाद शरीफ की यह पहली विदेश यात्रा थी. इसे भी पढ़ें – 7">https://lagatar.in/excise-department-is-laying-red-carpet-for-chhattisgarhi-companies-by-causing-revenue-loss-of-7-crores-daily-babulal/">7करोड़ रोजाना राजस्व नुकसान कराकर उत्पाद विभाग छत्तीसगढ़ी कंपनियों के लिए बिछा रहा रेड कार्पेट- बाबूलाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment