Muzaffarpur : मिशन मोदी अगेन` के प्रदेश महामंत्री व नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंन्द्रकिशोर परासर ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करायी है. इसमें कांग्रेस नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आरोपित किया है. कोर्ट में केस की सुनवाई 20 नवंबर को होगी. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/strictness-increased-till-30-in-bihar-shop-will-be-closed-for-not-following-kovid-rules/">बिहार
में 30 तक बढ़ी सख्ती, कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान होगी बंद आचार्य चंन्द्रकिशोर परासर ने आरोप लगाया है कि ‘सन राइज ओवर अयोध्या’ के लेखक सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में हिन्दू धर्म व हिन्दू धर्मावलम्बियों को नीचा दिखाकर अपमानित करने का काम किया है. देश की एकता अखंडता को खतरा पहुंचाने के उदेश्य से सोची समझी हुई चाल के तहत हिंदुत्व एवं हिंदुत्ववादी संगठनों की तुलना ‘आईएसआई’ एवं बोको हरम नामक खतरनाक राष्ट्र विरोधी आतंकवादी संगठनों से की है. सलमान खुर्शीद की पुस्तक के लोकार्पण के दौरान पी चिदंबरम एवं दिग्विजय सिंह भड़काऊ भाषण दिया गया. यह देखकर मुझे गंभीर दिल का दौरा पड़ा और मैं बीमार हो गया हूं. इसे भी पढ़ें – Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-jharkhand-team-leaves-for-jalandhar-for-31st-senior-national-sepaktkara-competition/">Ranchi
: 31वीं सीनियर नेशनल सेपकटकरा प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम जालंधर रवाना [wpse_comments_template]
मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज, सलमान खुर्शीद, चिदंबरम और दिग्विजय सिंह बने आरोपी

Leave a Comment