Search

कोरोना काल में बढ़े आत्महत्या के मामले, हर माह 179 लोग कर रहे खुदकुशी

Ranchi : कोरोना काल में झारखंड में आत्महत्या के मामले बढ़े है. राज्य में हर महीने 179 लोग आत्महत्या कर रहे है. कोरोना काल से पहले साल 2018 में 1317, साल 2019 में 1646 लोगों ने आत्महत्या किया था. लेकिन 2020 में कोरोना काल के दौरान आत्महत्या करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई. इस दौरान राज्यभर में कुल 2145 लोगों ने आत्महत्या किया. यानी हर महीने 179 लोग आत्महत्या कर रहे है. इसे भी पढ़ें - जीतनराम">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhi-demands-probe-on-pegasus-case/122919/">जीतनराम

मांझी ने की पेगासस मामले की जांच की मांग

1237 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

साल 2020 में 2145 लोगों ने आत्महत्या किया है. जिनमें सबसे अधिक 1237 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. इसके अलावा  419 लोगों ने जहर खाकर, 106 लोगों ने नींद की गोलियां खायी,180 लोगों ने तालाब, डैम, नदियों में छलांग लगायी, 47 लोगों ने आग लगाकर, 16 लोगों ने खुद मारी गोली, 11 लोगों ने खुद को चोटिल करके, 40 लोगों ने ट्रेन और गाड़ी के सामने आकर, 03 लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर, 58 लोगों ने ट्रेन और बस से छलांग लगाकर, और 27 लोगों ने बिजली का तार छूकर आत्महत्या किया. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/bjp-to-agitate-over-turtle-move-to-build-jugsalai-overbridge/122949/">जुगसलाई

ओवरब्रिज निर्माण की कछुआ चाल पर भाजपा करेगी आंदोलन

कोरोना से पहले हर महीने 137 लोग कर रहे थे आत्महत्या

कोरोना से पहले हर महीने 137 लोग आत्महत्या कर रहे थे. यानी 2019 में 1646 लोगों ने आत्महत्या की, जबकि 2018 में 1317 लोगों ने आत्महत्या की थी. कोरोना काल में अवसाद ने पारिवारिक कलह, डिप्रेशन, आर्थिक तंगी के कारण भी लोगों ने जान दी है.  . साल 2020 में . 2145 लोगों ने आत्महत्या किया है. इसे भी पढ़ें -12वीं">https://lagatar.in/dissatisfied-with-the-12th-result-the-students-protested/122927/">12वीं

के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रा-छात्राओं ने किया विरोध-प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp