Search

किरीबुरु में महावीर चौक के होटल से नगद और सामान की चोरी

Kiriburu : किरीबुरु के महावीर चौक स्थित अजय होटल के अंदर से बीती रात लगभग 12 बजे बच्चों ने कैश काउंटर में रखे लगभग बारह सौ रुपए व खाने पीने की सामान की चोरी कर ली. चोरी करने के दौरान ही दुकानदार के जग जाने की वजह से एक बच्चा पकड़ा गया जबकि घटना में शामिल तीन अन्य सामान व नकदी लेकर फरार हो गए. घटना के संबंध में रितेश उर्फ मोनू ने बताया की होटल के पीछे खाना बनाने वाला स्थान पर धुआं निकलने के लिए बनाए गए वेंटिलेटर में लगी जाली को पीछे से खोलकर एक बच्चा दुकान के अंदर प्रवेश कर कैश काउंटर से नकदी व खाने के कुछ समान चोरी कर बाहर खडे़ अपने साथियों को दे दिया. सामान देने के बाद वह निकलने का प्रयास कर रहा था तभी वह पकड़ा गया और उसके साथी भाग गये. पकडे़ गये बच्चे को पुलिस के हवाले किया गया है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
चोरी के आरोप में जो बच्चे पकडे़ गये हैं वह काफी छोटे एवं गरीब हैं. इसमें से एक बच्चा का माता-पिता अपने बेटा को रिश्तेदार के घर छोड़ मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य में गया है, जबकि अन्य बच्चों के परिवार वालों की स्थिति भी एक जैसी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को सुधरने के लिए हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए और उनके अभिभावकों पर जवाबदेही तय करनी चाहिए की मध्य रात्रि में छोटे बच्चे घर से बाहर कैसे निकल जा रहे हैं. बच्चों की निगरानी उनके अभिभावक निरंतर क्यों नहीं करते. पुलिस अभी ऐसे गरीब व छोटे बच्चों को देख कुछ भी बोलने से इन्कार कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp