Search

कैश कांड : कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच कर रही बंगाल CID

Ranchi : पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा के पांचला से 30 जुलाई को 49.37 लाख रुपये के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी व इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी कर रही है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम मंगलवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के धुर्वा सेक्टर 2 स्थित आवास पर पहुंच कर जांच कर रही है. इससे पहले बंगाल सीआईडी की टीम सोमवार को विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के घर और सरकारी आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान सीआईडी द्वारा कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किये जाने की सूचना है. पढ़ें - विश्व">https://lagatar.in/world-tribal-day-shobha-yatra-taken-out-in-main-road-mla-shilpi-neha-tirkey-joined/">विश्व

आदिवासी दिवस : मेन रोड में निकाली गई शोभा यात्रा, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की हुई शामिल
इसे भी पढ़ें - नोएडा">https://lagatar.in/bjp-leader-shrikant-tyagi-accused-of-abusing-woman-in-noida-arrested-from-meerut/">नोएडा

में महिला के साथ गाली गलौज करने का आरोपी भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार

पूछताछ के लिए बुलाया गया 

जानकारी के मुताबिक सीआईडी टीम के द्वारा राजेश कच्छप के घर से जमीन के डीड, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले थे. जिसके बाद सीआईडी की टीम ने उनके परिजनों को सेक्टर दो स्थित आवास पर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
इसे भी पढ़ें -महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-the-cabinet-of-shinde-government-finally-expanded-18-ministers-took-oath/">महाराष्ट्र

: आखिरकार हो गया शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ

तीन विधायक हुए थे कैश के साथ गिरफ्तार

गौरतलब है कि बंगाल पुलिस ने बीते 30 जुलाई को इरफान अंसारी के साथ दो अन्य कांग्रेसी नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप को भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया था. मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने 31 जुलाई को अरगोड़ा थाना में इरफान अंसारी समेत तीन विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि तीनों सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में थे.
इसे भी पढ़ें -अली">https://lagatar.in/ali-fazal-and-richa-chadhas-wedding-date-final-will-take-seven-rounds-in-delhi-next-month/">अली

फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की डेट फाइनल, अगले महीने दिल्ली में लेंगे सात फेरे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp