Search

देवघर एम्स में मरीजों के लिए कैशलेस हेल्थ सुविधा शुरू

Deoghar : एम्‍स, देवघर में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए कैशलेस सुविधा शुरू की गई है. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से हुई है. इसका उद्घाटन देवघर एम्स के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने किया. इसके साथ ही ऐसी सुविधा देने वाला देवघर एम्‍स देश का पहला पब्लिक सेक्टर अस्पताल बन गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत अस्‍पताल को एक बस भी उपलब्ध कराई है. इसका इस्तेमाल बीमार मरीजों और उनके तिमारदारों को एम्‍स तक पहुंचाने में किया जाएगा. इस मौके पर डायरेक्टर ने कहा कि कैशलेस सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. मरीजों के परिजनों को पैसे जमा करने के लिए अब एक काउंटर से दूसरे काउंटर का चक्‍कर नहीं लगाना पड़े. इससे मरीज का इलाज भी तुरंत शुरू हो सकेगा. इसके लिए अस्‍पताल प्रबंधन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता किया। आनेवाले समय में देवघर एम्स मरीजों के इलाज की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी. मौके पर अस्‍पताल व बैंक ऑफ इंडिया देवघर शाखा के अधिकारी व कई स्‍टाफ मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272322&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघर :  मधुपुर में मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी, केंद्रों पर धारा 144  लागू [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp