NewDelhi : कांग्रेस ने कहा कि जातिगत जनगणना इतिहास का सबसे बड़ा निर्णय होने वाला है. आज राहुल गांधी के सामने भाजपा और मोदी को झुकना पड़ा है.
भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया तो भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किये. कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की मानसिकता कभी जातिगत जनगणना कराने की नहीं रही है.
BJP सरकार और नरेंद्र मोदी से मांग है कि हमें जातिगत जनगणना पर हेडलाइन नहीं चाहिए। हमें जातिगत जनगणना की टाइमलाइन और डेडलाइन चाहिए।
जब तक सरकार यह काम नहीं करेगी, तब तक हम यही मानेंगे कि सरकार ने यह कदम डरकर उठाया है। हम चाहते हैं कि आप जातिगत जनगणना की गंभीरता को सामने रखिए।… pic.twitter.com/XPmQ55qpR6
— Congress (@INCIndia) May 5, 2025
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि आरक्षण में 50% की सीमा खत्म होनी चाहिए- ये सामाजिक न्याय में सबसे बड़ी रुकावट है।
जिस तरह से राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने सरकार को जातिगत जनगणना के लिए मजबूर कर दिया, उसी तरह हम आरक्षण से ये 50% की सीमा भी हटवाएंगे।
केंद्र सरकार ने जनरल… pic.twitter.com/xMOcgBZPZ7
— Congress (@INCIndia) May 5, 2025
कांग्रेस ने कहा, नरेंद्र मोदी कहते थे कि जाति की बात करना पाप है. ये अर्बन-नक्सल की सोच है. देश में सिर्फ चार जातियां हैं, लेकिन अब मोदी ने यू-टर्न ले लिया है.
वह जान गये हैं कि यह बहुत बड़ी क्रांति है. पूछा कि जातिगत जनगणना के लिए मोदी सरकार का रोडमैप क्या है, इसकी टाइमलाइन क्या है इसकी प्रक्रिया क्या होगी? कहा कि हमें नरेंद्र मोदी पर भरोसा नहीं है, क्योंकि ये हमेशा अपने वादों से पलटते दिखे हैं. इतिहास इसका गवाह है. :
कांग्रेस ने भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी से मांग की कि हमें जातिगत जनगणना पर हेडलाइन नहीं चाहिए. हमें जातिगत जनगणना की टाइमलाइन और डेडलाइन चाहिए. जब तक सरकार यह काम नहीं करेगी, तब तक हम यही मानेंगे कि सरकार ने यह कदम डरकर उठाया है.
हम चाहते हैं कि आप जातिगत जनगणना की गंभीरता को सामने रखिए. जातिगत जनगणना के फैसले से साफ हो गया है कि डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है. इसके अलावा, राहुल गांधी जी ने जिस मजबूती के साथ यह मुद्दा उठाया, उससे स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस डरे हुए हैं.
कांग्रेस पार्टी चाहती है कि आरक्षण में 50% की सीमा खत्म होनी चाहिए. ये सामाजिक न्याय में सबसे बड़ी रुकावट है. जिस तरह से राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने सरकार को जातिगत जनगणना के लिए मजबूर कर दिया, उसी तरह हम आरक्षण से ये 50% की सीमा भी हटवायेंगे.
कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में आरएसएस की मानसिकता के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. हमारे जननायक और संविधान रक्षक राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से सामाजिक न्याय की आवाज उठाई.
कांग्रेस पार्टी ने गिनती करो… के नाम से एक कैंपेन भी चलाया. राहुल गांधी कहते थे कि देश में जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, देश का एक्स-रे नहीं हो सकता.
यह जानकारी नहीं मिल सकती कि कौन से वर्ग के कितने लोग हैं और उनकी आर्थिक स्थिति क्या है? जब तक हम मजबूत तरीके से वंचित-शोषित-पीड़ित समाज की आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक उन्हें सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता.
इसे भी पढ़ें : रक्षा सचिव पीएम मोदी से मिले, एयरचीफ मार्शल ने कहा, राफेल तैयार हैं