राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी की मांग, दिल्ली पुलिस जांच करने पहुंची रांची
हर जिले को मिला 23 लाख 93 हजार 752 रुपए
फेको मशीन की खरीदारी के लिए हर जिले को 23 लाख 93 हजार 752 रुपए आबंटित किए गए हैं. बताते चलें कि फेको मशीन का उपयोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किया जाता है. इस मशीन के द्वारा आंख के अंदर के क्रिस्टलीय लेंस को तोड़ा और हटाया जाता है. मशीन में लगी पतली और लचीली ट्यूब आंख के अंदर के लेंस तक पहुंचती है. अल्ट्रासाउंड वेब के जरीए लेंस को तोड़ा जाता है. इस मशीन के जरीए आंख की सफाई भी की जाती है. इसे भी पढ़ें - खनिजों">https://lagatar.in/15258-new-dealers-created-for-buying-and-selling-of-minerals-pin-generated-for-more-than-one-lakh-vehicles/">खनिजोंकी खरीद-बिक्री के लिए बने 15258 नए डीलर, एक लाख से अधिक वाहनों का पिन जेनरेट [wpse_comments_template]
Leave a Comment