Ranchi: राज्य के 20 जिलों के सदर अस्पतालों में अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने पांच करोड़ 18 लाख 75 हजार 40 रुपए की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने इसका आदेश जारी कर दिया है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उपलब्ध कराई गई है. जिन 20 जिलों के सदर अस्पतालों में फेको मशीन स्थापित की जाएगी, उसमें बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, रामगढ़, देवघर, धनबाद, गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, साहेबगंज, लोहरदगा और खूंटी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी की मांग, दिल्ली पुलिस जांच करने पहुंची रांची
हर जिले को मिला 23 लाख 93 हजार 752 रुपए
फेको मशीन की खरीदारी के लिए हर जिले को 23 लाख 93 हजार 752 रुपए आबंटित किए गए हैं. बताते चलें कि फेको मशीन का उपयोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किया जाता है. इस मशीन के द्वारा आंख के अंदर के क्रिस्टलीय लेंस को तोड़ा और हटाया जाता है. मशीन में लगी पतली और लचीली ट्यूब आंख के अंदर के लेंस तक पहुंचती है. अल्ट्रासाउंड वेब के जरीए लेंस को तोड़ा जाता है. इस मशीन के जरीए आंख की सफाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें – खनिजों की खरीद-बिक्री के लिए बने 15258 नए डीलर, एक लाख से अधिक वाहनों का पिन जेनरेट
Leave a Reply