Search

मोतियाबिंद ऑपरेशन के आंकड़े का खेल- झारखंड में चार-पांच आंख वाले लोगों की भरमार

  • मोतियाबिंद के एक ऑपरेशन में सरकार से अस्पताल को 2500 रुपये का भुगतान किया जाता है.
  • 2023-24 में मोतियाबिंद के 2,19,500 ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
  • 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य 2,56,100 के मुकाबले 2,56,535 ऑपरेशन किये गये.

Ranchi : झारखंड में एक व्यक्ति के मोतियाबिंद का ऑपरेशन चार-पांच बार किया जा रहा है. जबकि एक व्यक्ति की दो ही आंखें होती है. यानी एक व्यक्ति का ऑपरेशन सिर्फ दो बार होना चाहिए. लेकिन अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किये गये ऑपरेशन के आंकड़ों की समीक्षा से यह पता चलता है कि झारखंड में चार-पांच आंखों वाले लोगों की भरमार है. इसमें महिला और पुरुष दोनों ही हैं.

 

धनबाद स्थित Hi tech अस्पताल द्वारा राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम (NPCBV) के तहत किये गये मोतियाबिंद के ऑपरेशन के आंकड़ों में एक ही व्यक्ति का ऑपरेशन तीन-चार बार किये जाने का ब्योरा दर्ज है. जिन व्यक्तियों के आंखों का ऑपरेशन तीन Hi tech अस्पताल द्वारा किया जा चुका है उनमें से कुछ व्यक्तियों के आंखों का ऑपरेशन दूसरे अस्पतालों में भी किया हुआ दिखाया गया है. जैसे परवती देवी के आंख का ऑपरेशन छह बार हुआ है. इसमें तीन बार Hi tech में, एक बार ASG अस्पताल में, एक बार IRIS EYE Hospital और एक बार नयन सुख नेत्रालय में दिखाया गया है.

 

NPCBV के तहत मोतियाबिंद के एक ऑपरेशन में सरकार से अस्पताल को 2500 रुपये का भुगतान किया जाता है. धनबाद स्थित अस्पताल में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन दिखाया गया है. यह अव्यावहारिक प्रतीत होता है. NPCBV के तहत राज्य में किये गये मोतियाबिंद के ऑपरेशन के आंकड़ों से यह पता चलता है कि इस योजना में हर साल लक्ष्य से ज्यादा ऑपरेशन होता है.

 

NPCBV के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में मोतियाबिंद के 2,19,500 ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके मुकाबले राज्य में NPCBV योजना के तहत 2,41,062 ऑपरेशन किये गये. इसी तरह 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य 2,56,100 के मुकाबले 2,56,535 ऑपरेशन किये गये.

 

ऑपरेशन के अनोखे आंकड़े

  • - बालिका देवी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में 9 बार हुआ है. वह खेतटांड, मोती नगर, धनबाद की रहने वाली है.
  • - लक्खी देवी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में 6 बार हुआ है. वह खेत टांड, मोती नगर, धनबाद की रहने वाली हैं.
  • - अब्दुल हफीज का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में दो बार और धनबाद नर्सिंग होम में एक बार हुआ. अब्दूल हफीज नवागढ़, धनवार के रहने वाले हैं.
  • - अब्दुल रहीम का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल मे तीन बार हुआ. वह गौशाला बाजार खेतटांड, धनबाद के रहने वाले हैं.
  • - अलका देवी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में चार बार हुआ. वह खेतटांड़, मोती नगर, सिंदरी की रहने वाली है.
  • - आनंदा गोराई का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में तीन बार हुआ. वह खेतटांड़ मोती नगर धनबाद की रहने वाली है.
  • - अंजना देवी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में तीन बार हुआ. वह गौशाला, खेतटांड, धनबाद की रहने वाली है.
  • - आसमा बीबी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में चार बार हुआ. वह चासनाला, बस्ती तसरा, की रहने वाली है.
  • - अजीत देव का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में तीन बार हुआ. वह सोमसार, बांकुड़ा के रहने वाले हैं.
  • - बादल महतो का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में चार बार हुआ. वह मोती नगर धनबाद के रहने वाले हैं.
  • - दिनेश प्रसाद चौरसिया का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में दो बार और नयनदीप अस्पताल में एक बार हुआ. वह कतरास बाजार के रहने वाले हैं.
  • - झीमन बीबी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में दो बार और नयन सुख में एक बार हुआ. वह गोविंदपुर, धनबाद की रहनेवाली हैं.
  • - जैतुन बीबी का ऑपरेशन Hi tech अस्पताल में चार बार हुआ. वह चासनाला बस्ती की रहने वाली है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp