Search

नेत्र जांच शिविर में गरीबों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन : समीर महंती

Chakulia : चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय परिसर में विधायक समीर महंती के प्रयास से टाटा स्टील फाउंडेशन और शंकर नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से नौ दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन सह नेत्र जांच शिविर शुरू हुआ. पहले दिन शिविर में 132 मरीजों के नेत्र की जांच हुई. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में विधायक ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आपके द्वार तक पहुंच कर आपको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है. क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग शिविर में पहुंच कर इसका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि नेत्रदान महादान है. टाटा स्टील फाउंडेशन और शंकर नेत्रालय द्वारा शिविर में गरीब और असहाय लोगों के नेत्र की जांच कर और मोतियाबिंद ऑपरेशन कर आंख की रोशनी देकर पुण्य का काम कर रहे हैं. नेत्रदान महादान है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया में नेत्र अस्पताल खोलवाने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CHAKULIA-EYE-MARIJ-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो

: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार
मौके पर टाटा स्टील के पब्लिक हेल्थ हेड डॉ अनुज भटनागर ने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मोतियाबिंद का समय पर इलाज हो तो इससे निजात मिलती है. शंकर नेत्रालय अग्रणी संस्था है. मोतियाबिंद का ऑपरेशन यहीं पर किया जाएगा. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मनिन्द्र नाथ पालित, संतोष घोष, पुलक रंजन महापात्र, डॉ मनप्रीत, मनीष सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, बलराम महतो, श्याम मांडी, मो. गुलाब, महादेव मल्लिक, राजा बारिक, राकेश महंती, विशाल बारिक, शुभदीप दास, बुलबुल मंडल, झंटू भोल समेत अन्य उपस्थित थे. मंच का संचालन गौतम दास ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp