में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह, बिना मास्क के ही अस्पताल में हो रही आवाजाही
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी घटना स्थल पर टीम के साथ पहुंचे. मुआयना करने के बाद घर वालों से घटना के बारे में जानकारी ली. शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. देखें वीडियो-किसी को भरोसा नहीं हो रहा था
बताया जाता है कि इसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी. घटना के बारे में कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि सुशील महाराज एक अच्छे केटरर थे. शहर में उनका काफी नाम था. उनकी मौत की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी को इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा था. इसे भी पढ़ें- CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CGव्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
जांच जारी
बताया जाता है कि पुलिस इसे आत्महत्या की घटना मान कर चल रही है. वैसे पुलिस हर तरह से जांच कर रही है. लोगों के मन में इस घटना को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब पुलिस ही दे सकती है. इसे भी पढ़ें- चेक">https://lagatar.in/dead-body-of-youth-found-in-check-dam-police-investigation-continues/39991/">चेकडैम से मिला युवक का शव, पुलिस की जांच जारी
Leave a Comment