Ranchi: रांची कैथोलिक चर्च ने मंगलवार को रिम्स बरियातू के बाहर मुफ्त भोजन का वितरण किया. महाधर्माध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो और सहायक धर्माध्यक्ष बिशप थोयोडोर की अगवाई में धर्मप्रांतीय युवा संघ के डायरेक्टर फादर रोशन और युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने युवा के साथ मिलकर रिम्स परिसर में कोरोना पीड़ितों, जरूरतमंदों और 350 परिजनों के बीच दाल-चावल, सब्जी, चिकन, फल और पीने का पानी का वितरण किया. इस महामारी में उनको छोटी सी राहत देने की कोशिश की गई. इस मौके पर बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि हमारे परम पिता परमेश्वर ने हमें जो शिक्षा दी है उसी का निर्वहन किया जा रहा है. ईश्वर ने कहा है कि जो कुछ भी मैंने तुम्हे दिया हैं, तुम उसे आपस में बांट कर एक दूसरे की मदद करो.
बिशप थियोडोर ने संदेश दिया कि यह बहुत कठिन समय हैं. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से अपील कि है की सरकार गाइडलाइन का जरूर पालन करें. आपस में दूरी बनाये रखें और एकदूसरे की मदद करते रहें. उन्होंने कहा कि हम सेवा करने में समर्थ हैं क्योंकि हमारे शुभचिंतक इस कठिन समय में हमारे साथ हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जितना हमें लोगों से मदद मिलेगा उतनी ही उत्साह से हम गरीबों की मदद करेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे. रिम्स झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें 1500 से ज्यादा बेड हैं. इस सरकारी अस्पताल में मुख्य रूप से गरीब अपना इलाज कराने आते हैं.
इस मौके पर कैथोलिक युवा संघ के लुइस बाड़ा, रोहित एक्का, जेम्स, सोनू एक्का मुक्ति मिंज, अमरदीप, नवल तिग्गा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Leave a Comment