Search

मवेशी तस्करों को सरकार में बैठे दलों का संरक्षण और समर्पण प्राप्त है- दीपक प्रकाश

Ranchi: राजधानी के तुपुदाना में वाहन चेकिंग के दौरान मवेशी तस्करों ने महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. इस घटना पर प्रदेश भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से मवेशी तस्करी में भारी वृद्धि हुई है. तस्करों को सरकार में बैठे दलों का पूरी तरह संरक्षण और समर्पण प्राप्त है. इसके कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. तुपुदाना की घटना जंगलराज की ओर बढ़ता हुआ उदाहरण है. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार को चेतावनी देती है कि गौ तस्करी पर राक लगायें या जनता का कोपभाजन बनने को तैयार रहें. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-sr-adv-anil-kumar-appointed-asgi-will-take-the-side-of-the-central-government/">BIG

BREAKING : Sr. ADV अनिल कुमार ASGI नियुक्त, केंद्र सरकार का रखेंगे पक्ष

जब राज्य में अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी- बाबूलाल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में अपराधियों की हिम्मत चरम पर है. आज जिस प्रकार मवेशी तस्करों ने रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी, उससे यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है ,जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई बड़ी बात नहीं. जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है. भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है. मुख्यमंत्री इन गिरोहों के सरगनाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें - JSSC">https://lagatar.in/hearing-on-jssc-rules-amendment-know-what-happened-in-high-court/">JSSC

रूल्स संशोधन पर हुई सुनवाई, जानिए हाईकोर्ट में क्या हुआ
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp