BREAKING : Sr. ADV अनिल कुमार ASGI नियुक्त, केंद्र सरकार का रखेंगे पक्ष
जब राज्य में अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी- बाबूलाल
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में अपराधियों की हिम्मत चरम पर है. आज जिस प्रकार मवेशी तस्करों ने रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी, उससे यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है ,जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई बड़ी बात नहीं. जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है. भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है. मुख्यमंत्री इन गिरोहों के सरगनाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें - JSSC">https://lagatar.in/hearing-on-jssc-rules-amendment-know-what-happened-in-high-court/">JSSCरूल्स संशोधन पर हुई सुनवाई, जानिए हाईकोर्ट में क्या हुआ [wpse_comments_template]

Leave a Comment