: बांग्लादेशी युवक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के आरोप में बीएलओ गिरफ्तार
फॉगिंग के लिए खरीदे जा रहे हैं वाहन : उप नगर आयुक्त
रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि फॉगिंग और स्प्रे के लिए और वाहन खरीदे जा रहे हैं. अब निगम के पास पर्याप्त वाहन रहेंगे, जिससे सभी वार्ड में आसानी से फॉगिंग की जा सकेगी. साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां भी जलजमाव और गंदगी की सूचना मिल रही है, वहां निगम की टीम तुरंत पहुंच कर साफ-सफाई कर रही है. फिलहाल निगम की 5 गाड़ियों से विभिन्न वार्डों में फॉगिंग की जा रही है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई तेज करने कहा है. संभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाने के साथ सैंपल कलेक्ट करने पर भी निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें – नहीं">https://lagatar.in/senior-journalist-abhijit-sens-wife-chandana-sen-is-no-more-yashwant-sinha-expressed-grief/">नहींरहीं वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन की पत्नी चंदना सेन, यशवंत सिन्हा ने जताया दुख [wpse_comments_template]

Leave a Comment