Search

सावधान : रांची में मिला डेंगू का लार्वा, नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान, फॉगिंग भी

Ranchiराजधानी में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए विभिन्न इलाकों में जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. वहीं नगर निगम ने भी साफ-सफाई को लेकर कवायद शुरू कर दी है. जिस वार्ड में बरसात का पानी जमा होता है, उसे साफ कराया जा रहा है. रिम्स में डेंगू पीड़ितों के भर्ती होने के बाद निगम ने जल जमाव खत्म करने और डेंगू का लार्वा मारने का अभियान तेज कर दिया है. विभिन्न इलाकों में फॉगिंग की जा रही है. कोल्ड फॉगिंग की 3 और थर्मल फागिंग की 2 मशीन से वार्ड में स्प्रे कराया जा रहा है. जहां गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं, वहां पर हैंड स्प्रे का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी जोन के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है. नालियों की साफ-सफाई के दौरान चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें –सहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-blo-arrested-for-adding-bangladeshi-youths-name-in-voter-list/">सहिबगंज

: बांग्लादेशी युवक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के आरोप में बीएलओ गिरफ्तार

फॉगिंग के लिए खरीदे जा रहे हैं वाहन : उप नगर आयुक्त

रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि फॉगिंग और स्प्रे के लिए और वाहन खरीदे जा रहे हैं. अब निगम के पास पर्याप्त वाहन रहेंगे, जिससे सभी वार्ड में आसानी से फॉगिंग की जा सकेगी. साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां भी जलजमाव और गंदगी की सूचना मिल रही है, वहां निगम की टीम तुरंत पहुंच कर साफ-सफाई कर रही है. फिलहाल निगम की 5 गाड़ियों से विभिन्न वार्डों में फॉगिंग की जा रही है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई तेज करने कहा है. संभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाने के साथ सैंपल कलेक्ट करने पर भी निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें – नहीं">https://lagatar.in/senior-journalist-abhijit-sens-wife-chandana-sen-is-no-more-yashwant-sinha-expressed-grief/">नहीं

रहीं वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन की पत्नी चंदना सेन, यशवंत सिन्हा ने जताया दुख
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp