Lagatar Desk : कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब कई देशों में फैल चुका है. भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. भारत में कुल 41 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जबकि कई मरीजों के रिपोर्ट अभी आने बाकी है. सोमवार को गुजरात में एक और नये मरीज की पहचान हुई है. गुजरात में कुल 4 मामले आये है. सोमवार को गुजरात में मिला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से सूरत पहुंचा था.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी सीएम योगी के साथ रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, मुआयना किया, यात्रियों से मिले
भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले मिले है
ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल चुका है. वहीं ब्रिटेन में ओमिक्रॉन संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. जिसकी जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने दी हैं. बता दें कि पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन से यह पहली मौत हुई है. भारत में ओमिकॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाये गये है. जहां मरीजों की संख्या 20 है. वहीं, राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2 मरीज पाये गये है केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ में एक – एक मरीज मिले है.
इसे भी पढ़ें – पटना में आज से चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, लापरवाही करने वालों पर लगेगा जुर्माना
डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी की है
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ओमिक्रॉन वैक्सीन को भी मात दे रहा है. डब्ल्यूएचओ ने फैलने की रफ्तार को देखते हुए कहा कि कुछ ही समय में यह डेल्टा को पीछे छोड़ देगा.
वहीं पाकिस्तान में भी सोमवार को ओमिक्रॉन की इंट्री हो गयी है. पाकिस्तान में एक महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है. कराची की 57 वर्षीय एक महिला पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद जीनोम-सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई. यह पाकिस्तान में पहला मामला है.
इसे भी पढ़ें – मानगो : सफाई कर रहे जेसीबी से 11 हजार केवीए का तार कटा, 24 घंटे से जलापूर्ति ठप, लोग परेशान