चित्रांश समाज के जनकल्याण के लिए एसोसिशन का किया गया गठन
alt="" width="600" height="400" /> सीबीए के संस्थापक मनीष कुमार वर्मा और सचिव देव शरण सिन्हा है. उन्होंने बताया कि चित्रांश समाज से जुड़े उद्यमियों और युवाओं को सही मार्गदर्शन देने, समस्याओं का निदान करने और प्रोत्साहित करने के चित्रांश बिजनेस एसोसिएशन का गठन किया गया है. इसे भी पढ़ें : लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-huge-fire-broke-out-in-hotel-8-10-people-trapped-in-rooms-were-rescued-rescue-underway/">लखनऊ
: होटल में लगी भीषण आग, कमरों में फंसे 8-10 लोगों को निकाला गया, रेस्क्यू जारी
चित्रांश व्यवसायी और प्रोफेशनल्स को एक प्लेटफार्म पर लाना लक्ष्य
सीबीए के संस्थापक ने बताया कि एसोसिएशन का लक्ष्य सभी चित्रांश व्यवसायी और प्रोफेशनल्स को एक प्लेटफार्म पर लाना और उन्हें प्रोमोट करना है. उन्होंने आगे कहा कि एक-दूसरे की मदद से हमारे समाज के बहुत से लोग अलग-अलग बिजनेस या प्रोफेशन में ह. लेकिन चित्रांश समाज को पता ही नहीं है.प्रोफेशनल रिलेशन को मजबूत करना सीबीए का मुख्य उद्देश्य
देव शरण सिन्हा ने कहा कि सीबीए मूल रूप से रेफरल के माध्यम से एक दूसरे को बिजनेस देना और बिजनेस को मजबूती प्रदान करने में सहायक की भूमिका निभाने का कार्य कर रही है. एक दूसरे के संपर्क में आना और आपस के प्रोफेशनल रिलेशन को मजबूती प्रदान करना सीबीए का मुख्य उद्देश्य है. इसे भी पढ़ें : रईसों">https://lagatar.in/upset-in-the-list-of-the-rich-gautam-adani-again-slips-to-the-fourth-position-146-5-billion-in-assets/">रईसोंकी लिस्ट में उलटफेर, गौतम अडानी फिर चौथे पायदान पर फिसले, 146.5 अरब डॉलर रह गयी संपत्ति
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना सीबीए का उद्देश्य
इसके अलावा स्टार्टअप, मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने की दिशा में युवाओं का उत्साहवर्द्धन करना भी सीबीए का लक्ष्य है. रोजगार सृजन के अवसर उत्पन्न करना और युवाओं को रोजगार से जोड़ना आदि कार्यक्रम भी सीबीए के एजेंडे में शामिल है. देव शरण सिन्हा ने बताया कि 2020 में तकनीकी/पेशेवर/वित्तीय क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने सहित अन्य इनोवेटिव और विजनरी कांसेप्ट के साथ सीबीए की स्थापना की गयी. लेकिन कोरोना के कारण यह काम थोड़ा धीमा हो गया. सीबीए को एक विधिवत संस्थान (इकाई) का रूप देने के लिए अक्टूबर 2021 में भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के तहत इसका पंजीकृत कराया गया. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-attack-mlas-returned-autonomy-of-panchayats/">कांग्रेसका हल्ला बोल, लौटे विधायक, पंचायतों की स्वायतता, साइरस का निधन…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
कार्यक्रम में सीबीए के सदस्य रहे मौजूद
कार्यक्रम के अंत में सीबीए के सचिव ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके बहुमूल्य सहयोग से समारोह का सफल आयोजन किया जा सका. इनमें पंकज पीयूष, राहुल कुमार कश्यप, देव सिन्हा, केबी शिरोमणि, राज वर्मा, आस्था किरण, जितेंद्र सिन्हा, मुकुंद मुरारी, प्रभाकर वर्मा, राजीव शेखर, रंजन सिन्हा, रश्मि सहाय, रवि कुमार, रवि सिन्हा, सजल सहाय, सुजीत सिन्हा, संध्या देवी, रंजीत रंजन, दीपक सिन्हा, रंजन सिन्हा, राकेश रोशन, अभिताभ श्रीवास्तव, मनीष मन्नू, डॉ.सुशील कुमार, सुमन लाला, विकास सिन्हा, संजय अखौरी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : गंदगी">https://lagatar.in/who-will-put-the-pile-of-dirt-across-the-fleet-must-read-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">गंदगीका अंबार कौन लगाएगा बेड़ा पार,…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में… [wpse_comments_template]

Leave a Comment