Search

CBDT ने अबतक 2.37 करोड़ लोगों को किया टैक्स रिफंड, आयकर विभाग ने ट्वीट करके दी जानकारी

LagatarDesk : आयकर विभाग ने अबतक 2.37 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड जारी किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल 2020 से 29 मार्च 2021 तक टैक्स रिफंड जारी किया है. इसकी जानकारी आयकर विभाग ने ट्वीट करके दी.

2.37 करोड़ टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड

आयकर विभाग ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उसने 2.37 करोड़ से अधिक करदाताओं को टैक्स रिफंड जारी किया है. इसमें 2,33,78,418  व्यक्तिगत करदाताओं को 85,012 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. इसे भी पढ़े :बचत">https://english.lagatar.in/low-interest-on-savings-will-enjoy-this-sacrifice-empty-handed-middle-class/44250/">बचत

पर ब्याज कम – इस त्याग को इंज्वॉय करेगा ठन -ठन गोपाल वाला मिडिल क्लास !

कॉरपोरेट को 1.3 लाख करोड़ टैक्स रिफंड

विभाग ने जानकारी दी कि कॉरपोरेट से जुड़े 2,85,438 आयकर रिटर्न मामलों के लिए 1,39,817 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है. सीबीडीटी ने कहा कि ये रिफंड उसने 1 अप्रैल 2020 से 29 मार्च 2021 तक जारी किया है. इसे भी पढ़े :पश्चिम">https://english.lagatar.in/23-73-percent-voting-till-11-am-amid-violence-in-west-bengal-bjp-worker-commits-suicide/44268/">पश्चिम

बंगाल में हिंसा के बीच 11 बजे तक 23.73 फीसदी वोटिंग, भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी की

साइट से 7 बजे हट गया था आधार-पैन का लिंक

आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 थी. सरकार ने घोषणा की थी कि इसके बाद इन दस्तावेजों को लिंक करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके कारण सुबह से इनकम टैक्स विभाग की साइट को बड़ी संख्या में लोग एक्सेस करने लगे. एक साथ लाखों करोड़ों लोग के एक्सेस करने के कारण आयकर विभाग की साइट क्रैश कर गयी. आयकर विभाग की साइट से आधार को पैन कार्ड से जोड़ने वाला लिंक शाम 7 बजे के आसपास बंद कर दिया गया. इसे भी पढ़े :DUMKA">https://english.lagatar.in/dumka-bridge-damage/44270/">DUMKA

– भुरभूरी पुल क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डाल कर गाड़ी पार कर रहे हैं चालक II LIVE LAGATAR II

आधार को पैन से जोड़ने की समयसीमा बढ़ी

इनकम टैक्स की साइट क्रैश होने से आधार और पैन लिंक करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आयकर विभाग की साइट क्रैश होने के कारण कई लोगों का आधार से पैन लिंक नहीं हो पाया. इसी को देखते हुए सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत दी है. सरकार ने अब इसे लिंक करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी है. हालांकि सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के कारण यह फैसला लिया गया है. इसे भी पढ़े :अब">https://english.lagatar.in/now-aadhaar-will-be-able-to-link-aadhar-card-by-june-30-government-extends-deadline-for-3-months/44253/">अब

30 जून तक आधार को पैन कार्ड से कर सकेंगे लिंक, सरकार ने 3 महीने बढ़ाई समयसीमा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp