Search

जासूसी कांड में CBI का एक्शन, मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम केजरीवाल के सलाहकार पर भी कार्रवाई

NewDelhi : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया पर नयी मुसीबत आ खड़ी हुई है. फीडबैक यूनिट जासूसी मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्जी की है. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार गोपाल मोहन पर भी मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने जासूसी मामले में 14 मार्च को ही मनीष सिसोदिया सहित सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. लेकिन इस बात का खुलासा आज हुआ है. (पढ़ें, बजट">https://lagatar.in/budget-session-house-proceedings-adjourned-till-2-pm-speaker-convenes-business-advisory-committee-meeting/">बजट

सत्र : सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, स्पीकर ने बुलायी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक)

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज की दूसरी एफआईआर

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाला मामले में केस दर्ज किया था. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इससे पहले मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. जिसके बाद बीते 26 फरवरी को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल सिसोदिया पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 में एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी. इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी कराई गयी थी. उन पर आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती कराने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-tpc-commander-bhikhan-ganjhu-gets-bail-from-high-court/">रांची:

TPC कमांडर भीखन गंझू को हाईकोर्ट से मिली बेल

गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी थी

बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को जासूसी मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी थी. जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. सीबीआई ने दावा किया था कि फीडबैक यूनिट ने राजनीतिक खुफिया जानकारी भी एकत्र की है. इसे भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/union-home-ministry-released-the-interim-seniority-list-of-18-ips-of-jharkhand/">केंद्रीय

गृह मंत्रालय ने झारखंड के 18 IPS की अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी की

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई और ईडी ने की थी छापेमारी

बता दें कि शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मनीष सिसोदिया पर टेंडर को अंतिम रूप देने में अनियमितताएं और चुनिंदा विक्रेताओं को टेंडर के बाद लाभ पहुंचाने का भी आरोप है. सिसोदिया पर यह आरोप लगाया गया है कि शराब बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सीबीआई और ईडी दोनों ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की पड़ताल भी की थी. हालांकि दोनों एजेंसी को कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे. हालांकि जांच एजेंसी ने साफ कहा था कि उसने मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट नहीं दी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-charges-framed-against-notorious-lavkush-sharma-in-extortion-case/">रांची

: कुख्यात लवकुश शर्मा के खिलाफ रंगदारी के केस में आरोप गठित
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp