सत्र : सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, स्पीकर ने बुलायी कार्य मंत्रणा समिति की बैठक)
CBI registers fresh corruption case against former Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia and others over alleged irregularities in Delhi government`s `Feedback Unit` pic.twitter.com/tew89t7sei
">https://t.co/tew89t7sei">pic.twitter.com/tew89t7sei
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1636260938968887296?ref_src=twsrc%5Etfw">March
16, 2023
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज की दूसरी एफआईआर
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाला मामले में केस दर्ज किया था. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इससे पहले मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी. जिसके बाद बीते 26 फरवरी को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल सिसोदिया पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 में एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी. इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी कराई गयी थी. उन पर आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती कराने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-tpc-commander-bhikhan-ganjhu-gets-bail-from-high-court/">रांची:TPC कमांडर भीखन गंझू को हाईकोर्ट से मिली बेल
गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी थी
बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को जासूसी मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दी थी. जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. सीबीआई ने दावा किया था कि फीडबैक यूनिट ने राजनीतिक खुफिया जानकारी भी एकत्र की है. इसे भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/union-home-ministry-released-the-interim-seniority-list-of-18-ips-of-jharkhand/">केंद्रीयगृह मंत्रालय ने झारखंड के 18 IPS की अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी की
मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई और ईडी ने की थी छापेमारी
बता दें कि शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मनीष सिसोदिया पर टेंडर को अंतिम रूप देने में अनियमितताएं और चुनिंदा विक्रेताओं को टेंडर के बाद लाभ पहुंचाने का भी आरोप है. सिसोदिया पर यह आरोप लगाया गया है कि शराब बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सीबीआई और ईडी दोनों ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की पड़ताल भी की थी. हालांकि दोनों एजेंसी को कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे. हालांकि जांच एजेंसी ने साफ कहा था कि उसने मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट नहीं दी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-charges-framed-against-notorious-lavkush-sharma-in-extortion-case/">रांची: कुख्यात लवकुश शर्मा के खिलाफ रंगदारी के केस में आरोप गठित [wpse_comments_template]