- न्यायालय ने चार दिनों की रिमांड पर भेजा
Ranchi : सीबीआई ने कल देर शाम मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के कैशियर फिलिप खलखो को भी गिरफ़्तार कर लिया. गैरिसन इंजीनियर साहिल रातु सरिया से हुई पूछताछ के बाद मिले सबूत के आधार पर खलखो की गिरफ़्तारी हुई है. न्यायालय ने उसे भी चार दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया. उसकी भी रिमांड अवधि 21 मार्च से शुरू होगी. पूछताछ के बाद इंजीनियर और कैशियर दोनों को सोमवार (24 मार्च) के दिन वापस जेल भेज दिया जायेगा.