Search

CBI की अपील, इन नंबरों पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत

Ranchi :  सीबीआई (रांची) ने राज्य के नागरिकों से केंद्रीय कार्यालय में भ्रष्टाचार, घूसखोरी की शिकायत करने की अपील की है. इसके लिए नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया गया है. सीबीआई ने राज्य के नागरिकों से यह अपील की है कि वे आयकर, सीजीएसटी, कोयला कंपनियों, डाक घर, जीवन बीमा और बैंक अधिकारियों द्वारा किसी काम के बदले घूस मांगे जाने पर घूस देने के बदले इसकी शिकायत करें. सीबीआई ने सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए चलायी गयी मुहिम में नागरिकों से सहयोग का अनुरोध किया है.
राज्य में भ्रष्टाचार के सिलसिले में मोबाइल नंबर 9470590422 और लैंड लाइन नंबर 0651-2360299 पर शिकायतें की जा सकती है. इसके अलावा hobacrnc@cbi.gov.in पर ई-मेल कर घूसखोरी की शिकायत कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp