Search

CBI ने ईडी के उप निदेशक को 20 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Ranchi: सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ओडिशा में पदस्थाप उप निदेशक चिंतन रघुवंशी को 20 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह ओडिशा के व्यापारी रतिकांत राउत को ईडी के एक केस में राहत देने के लिए घूस ले रहा था.
ओडिशा के व्यापारी रतिकांत ने सीबीआई से लिखित शिकायत की थी. इसमें यह कहा गया था कि ईडी ने उसके खिलाफ एक इसीआईआर (ECIR/BBZO/20/2020) दर्ज की है. इस केस में उसे गिरफ्तार नहीं करने और उसका अस्पताल अटैच नहीं करने के लिए उप निदेशक चिंतन रघुवंशी पांच करोड़ रुपये घूस मांग रहा है. 

बातचीत के बाद उसने केस में राहत देने के नाम पर पांच करोड़ की रकम को घटा कर दो करोड़ रुपये कर दिया है. घूस की रकम एक निजी व्यक्ति के माध्यम से मांगी जा रही है. सीबीआई ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद ईडी के उप निदेशेक के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद सुनियोजित योजना के तहत ईडी के उप निदेशक को घूस की पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp