Search

CBI ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार को किया गिरफ्तार

Ranchi :  सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो मुंबई और दो मुरादाबाद के हैं. सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के खिलाफ 12 स्थानों पर छापा मारा. सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर डिजिटल गिरफ्तारी के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में पीड़ितों को साइबर अपराधियों ने तीन महीने से अधिक समय तक डिजिटल रूप से बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान पीड़ितों से 42 बार जबरन वसूली की गयी, जिसकी कुल राशि 7.67 करोड़ थी. सीबीआई ने व्यापक डेटा विश्लेषण और प्रोफाइलिंग सहित गहन जांच के बाद अपराधियों की पहचान की. इसके के लिए उन्नत जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया. जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और संभल, मुंबई, जयपुर और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में बारह स्थानों पर छापा मारा. इस दौरान बैंक खाते, डेबिट कार्ड, चेक बुक, जमा पर्ची और डिजिटल उपकरण/सबूत सहित पर्याप्त सामग्री जब्त की गयी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने आगे की जांच के लिए अभियुक्तों को पांच दिनों की रिमांड पर दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp