Chatra: सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आम्रपाली परियोजना में 15 दिनों के भीतर दो बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने सिविल विभाग के पर्यवेक्षक रामभज्जु और उसके सहयोगी अशोक राम को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद आम्रपाली कोल परियोजना के डिस्पैच ऑफिसर सुधांशु शर्मा को बुधवार को गिरफ्तार किया है. सीबीआई की एसीबी रांची टीम ने यह कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम गिरफ्तारी के बाद डिस्पैच ऑफिसर को अपने साथ रांची ले गई है. बताया जा रहा है कि परियोजना क्षेत्र में कोयला डिस्पैच करने के नाम पर कोयला कारोबारी से घूस की मांग की गई थी. जिसके बाद इसे लेकर सीबीआई की एसीबी ब्रांच से इसकी शिकायत की गई थी. सूचना है कि सुधांशु शर्मा के पास से मोटी रकम बरामद की गयी है.
15 दिन पहले भी दो लोगों को लोगों को किया था गिरफ्तार
इससे पहले सीबीआई की टीम ने बीते 19 मार्च को चतरा के टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में कार्रवाई की थी. टीम ने आम्रपाली के परियोजना कार्यालय में पदस्थापित सिविल पर्यवेक्षक रामभज्जू कुमार और उसके सहयोगी अशोक राम को पच्चीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें –टिकट पाने के लिए बदले थे दल, अब पुराने घर में वापसी की छटपटाहट
Leave a Reply