Search

CBI ने 65 कछुओं के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई दिल्ली ने 65 कछुओं के साथ दो लोगों के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद फरमान और शिवम भंडारी का नाम शामिल है. जब्त कछुओं को दिल्ली चिड़िया घर से हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से जब्त किये गये कछुओं में 50 छतरी वाला कछुआ (Roofed turtle) और तालाब में पाया जाने वाला 15 कछुआ (Spotted pond turtle) शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वाइल्ड लाईफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp