Search

CBI ने SECL के पीएफ क्लर्क को 1.30 लाख घूस लेते गिरफ्तार किया

Ranchi: दिल्ली-सीबीआई ने साउथ इस्टर्न कोल फिल्ड(SECL) के पीएफ क्लर्क उमाशंकर तिवारी को 1.30 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इसीएल के मृत कर्मचारी के बेटे ने सीबीआई से यह शिकायत की थी. उसके पिता का पीएफ आदि का बकाया 50-60 लाख रुपये है. उसके पिता इसीएल के कुदर माइंस में कार्यरत थे. वर्ष 2021 में उनकी मौत हो गयी थी. वह अपने पिता का बकाया पैसा लेने की कोशिश उसी वक्त से कर रहा है. लेकिन उसे तरह-तरह से परेशान किया जाता रहा. अंत में पीएफ क्लर्क में बकाया भुगतान के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की. उसने यह भी कहा कि इसमें से 2.50 लाख रुपये कोल माइंस प्रोविडेंट फंड कमीशनर को देना होगा. घूस मांगे जाने के बाद मृत कर्मचारी के पुत्र ने इसकी शिकायत सीबीआई से की. शिकायत की जांच के बाद मध्य प्रदेश, नवरोजाबाद के पीएफ क्लर्क को घूस की पहली किस्त के रूप में 1.30 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporations-sick-health-center-doctors-missing-medicines-missing/">रांची

नगर निगम के बीमार स्वास्थ्य केंद्र: डॉक्टर लापता, दवाएं गायब, अव्यवस्थाओं का अंबार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp