Search

CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया

 NewDelhi : सीबीआई (CBI) के निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक साल और बढ़ा दिये जाने की खबर है. केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. अब वे 24 मई 2025 के बाद भी अगले साल तक इस पद पर बने रहेंगे. यह फैसलाAppointments Committee of the Cabinet की मंजूरी के बाद लिया गया है. कार्यकाल बढ़ाये जाने के आदेश कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि उनके कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें CJI संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे. नियुक्ति समिति की सचिव मनीषा सक्सेना के हस्ताक्षर से जारी पत्र में जानकारी दी गयी है कि प्रवीण सूद के कार्यकाल विस्तार को 5 मई 2025 को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गयी है. प्रवीण सूद को मई 2023 में दो साल के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था. सरकार के फैसले के बाद वे मई 2026 तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-kharge-rahul-gandhi-said-we-are-with-the-army-and-the-government/">ऑपरेशन

सिंदूर : खड़गे, राहुल गांधी ने कहा, हम आर्मी और सरकार के साथ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp