Ranchi: सीबीआई ने डायबिटीज के मरीजों में शुगर लेवल मापने के लिए नकली स्ट्रिप बनाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई ने इस मामले में मेसर्स विकास इंटरप्राइजेज के मालिक विकास गोयल और ग्लोबल स्टार के मालिक स्नेहा सक्सेना को नामजद अभियुक्त बनाया है. इन लोगों ने मेसर्स लाइफ स्कैन के नाम पर फर्जी स्ट्रिप बना कर ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन के माध्यम से करीब पांच साल तक उपभोक्ताओं को बेचा. सीबीआई ने यह प्राथमिकी इ-कॉमर्स पोर्टल अमेजन के प्रतिनिधि रिचा बक्शी और लाइफ स्कैन के प्रतिनिधि आदित्य गोस्वामी की शिकायत पर दर्ज की है. इसमें कहा गया है कि लाइफ स्कैन नाम की यूनाइटेड स्टेट की कंपनी डायबिटीज के मरीजों में शुगर लेवल की जांच करने के लिए one touch glucose strip and lancets बनाती है. दिल्ली के विकासपुरी स्थित विकास इंटरप्राइजेज और ग्लोबल स्टार ने जानते हुए जालसाजी कर लाइफस्कैन के नकली उत्पादों को अमेजन के प्लेटफॉर्म पर भारत और दूसरे देशों में बेचा. इस तरह का नकली उत्पाद बेचना लोगों के जीवन के लिए घातक है. अमेजन को 389 उपभोक्ताओं ने नकली उत्पाद मिलने की शिकायत की थी. इसमें यह कहा गया था कि उन्हें लाइस्कैन का one touch ultra और one touch verio नाम के मिले उत्पाद नकली हैं. अमेजन को मिली कुल शिकायतों में से 226 शिकायतों विकास इंटरप्राइजेज और 123 शिकायतें ग्लोबल स्टार से संबंधित थी. सितंबर 2017 से मई 2022 तक विकास इंटरप्राइजेज ने 78.42 हजार और ग्लोबल स्टार ने 14.20 हजार वन टच ग्लूकोज स्ट्रिप बेचा. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/india-gets-90-days-reprieve-from-trump-tariffs-piyush-goyal-says-india-handling-the-matter-efficiently/">भारत
को ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत, पीयूष गोयल ने कहा, भारत मामले को कुशलता से संभाल रहा है
शुगर जांचने वाली नकली स्ट्रिप बनाने वालों के खिलाफ CBI ने दर्ज की प्राथमिकी

Leave a Comment