Search

रांची के दो स्कूली के छात्रों के मौत मामले की सीबीआई जांच अधूरी

Ranchi: रांची के दो स्कूली के छात्रों के मौत मामले की सीबीआई जांच अबतक पूरी नहीं हो पाई हैं. उल्लेखनीय है कि सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या और डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष के मौत मामले की सीबीआई जांच अबतक पूरी नहीं हो पाई है. एक तरफ सीबीआई ने विनय महतो हत्याकांड में शामिल लोगों की जानकारी देने वाले लोगों को सीबीआई ने पांच लाख रुपया इनाम देने की घोषणा भी कर रखी है. तो वहीं दूसरी तरह डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष की हत्या हुई थी या उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. अबतक इसका कोई पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़ें -Weather">https://lagatar.in/weather-will-change-again-in-jharkhand-possibility-of-rain-yellow-alert-issued/">Weather

Alert : झारखंड में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

अंतरिक्ष की मां रूपाली ने बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया था

रांची के अरगोड़ा चौक के पास 25 जुलाई 2016 को डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष शनिग्रही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अंतरिक्ष की मां रूपाली ने उसकी मौत को हत्या बताते हुए हाईकोर्ट से सीबीआई जांच का आग्रह किया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद फरवरी-2021 में सीबीआई की पटना शाखा ने अरगोड़ा थाने में दर्ज केस को टेकओवर किया था. अंतरिक्ष की मां रूपाली ने बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि अंतरिक्ष की गाड़ी को जान-बूझकर ठोकर मारी गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत को सड़क हादसे का रूप दे दिया गया था. रूपाली ने इस मामले में अपने पति सुभाशीष, चाचा देवाशीष शनिग्रही, देवाशीष की पत्नी झरना और ससुर सुजाय चंद्र शनिग्रही को आरोपी बनाया था. मामले की जांच के दौरान घटना स्थल पर जाकर सीबीआई की टीम के द्वारा क्राइम सीन री-क्रिएट करते हुए वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. सड़क पर जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने हर पहलू की जानकारी ली थी.

22 जुलाई 2022 को केस को सीबीआई ने किया था टेकओवर

विनय महतो सफायर इंटरनेशनल स्कूल की सातवीं कक्षा का छात्र था. उसकी हत्या पांच फरवरी 2016 को स्कूल परिसर में ही कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में नाजिया हुसैन, उनके पति आरिफ अंसारी, पुत्र व पुत्री सहित अन्य को आरोपी बनाया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 22 जुलाई 2022 को केस को टेकओवर किया था. सीबीआई ने इस घटना में शामिल व्यक्ति की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. सीबीआई ने कहा है कि जो हत्या में शामिल व्यक्ति के बारे में जानकारी देगा, उसे पांच लाख का इनाम दिया जायेगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. सीबीआई ने 9958756905 पर जानकारी देने को कहा है. इसे भी पढ़ें -नहीं">https://lagatar.in/bpsc-controversy-is-not-stopping-students-again-took-to-the-streets-for-re-exam-khan-sir-said-this-benefits-the-government/">नहीं

थम रहा BPSC विवाद, री-एग्जाम को लेकर फिर सड़क पर उतरे छात्र, खान सर ने कहा- इससे सरकार को फायदा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp