Search

CBI जांच में नैक की रेटिंग में घोटाले का खुलासा, झारखंड से आंध्र तक छापेमारी, वीसी समेत 10 गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई की जांच में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की रेटिंग में बड़ा घोटाले सामने आया है. इस मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने शनिवार और रविवार को लगातार दो दिनों तक झारखंड से लेकर आंध्रप्रदेश तक छापेमारी की है. सीबीआई ने आंध्रप्रदेश के गुंटूर में स्थित कोनेरु लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन के पदाधिकारियों और नैक निरीक्षण टीम के अध्यक्ष, समन्वयक व सदस्यों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पलामू स्थित निजी शिक्षण संस्थान रामचंद्र चंद्रवंशी युनिवर्सिटी के कुलपति भी शामिल हैं. रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति समरेन्द्र नाथ साहा नैक निरीक्षण समिति के अध्यक्ष हैं.

रिश्वत देकर ए प्लस प्लस रेटिंग हासिल करने की कोशिश कर रहा था

सीबीआई की जांच में पता चला है कि आंध्र प्रदेश का शिक्षण संस्थान केएलईएफ रिश्वत देकर `ए प्लस प्लस` रेटिंग हासिल करने की कोशिश कर रहा था. इस मामले में नैक निरीक्षण टीम के चेयरमैन, को-आर्डिनेटर और कई सदस्य शामिल पाए गए. इस मामले में सीबीआई ने दो दिनों तक देश के 20 शहरों में छापेमारी कर लाखों की नकदी, कागजात व उपकरण बरामद किए हैं. सीबीआई ने जिन 20 ठिकानों पर छापेमारी की, उनमें चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू (झारखंड), संबलपुर (ओडिशा), भोपाल (मध्य प्रदेश), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), गौतमबुद्धनगर और दिल्ली शामिल हैं. इसे भी पढ़ें –  फोर्ब्स">https://lagatar.in/india-out-of-forbes-list-of-10-most-powerful-countries-in-the-world-america-number-one/">फोर्ब्स

की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp