Ranchi: गढ़वा में हुए 2.10 करोड़ के डाकघर घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले की जांच को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को गढ़वा और पलामू में छापेमारी की है. सीबीआइ की एक टीम ने पलामू के सूदना, छतरपुर, में तो वहीं दूसरी टीम गढ़वा के रमना और भवनाथपुर में छापेमारी की है. सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
इसे पढ़ें-बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने गौतम अडानी ने की मुलाकात
एक सप्ताह पहले सीबीआई ने टेकओवर किया था मामला
गढ़वा में 2.10 करोड़ के डाकघर घोटाला की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में सीबीआई की एसीबी रांची ने बीते 29 अगस्त को कांड संख्या आरसी 0242022S0005 दर्ज किया था. गढ़वा के रमना थाने में 26 जून 2019 को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सीबीआई ने केस टेकओवर किया था. गबन के आरोप में सीबीआई ने रमना उप डाकघर के निलंबित तत्कालीन उप डाकपाल कामेश्वर राम सहित उनके तीन अन्य सहयोगियों को भी नामजद आरोपी बनाया है. जिनमें कामेश्वर राम, उप डाकपाल, ग्राम सिलदाग, थाना छतरपुर, पोस्ट सजवां सलेमपुर, पलामू. अश्विनी कुमार ठाकुर, ग्राम अरसली, पोस्ट भवनाथपुर, गढ़वा. मंजीत कुमार, ग्राम पोखराहा, पोस्ट रजवाडीह, पलामू और संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची : मिठाइयों का एक्सपायरी डेट बता नहीं रहे दुकानदार, प्रशासन का भी ध्यान नहीं
क्या है मामला
रमना थाने में गढ़वा के तत्कालीन सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने लिखित शिकायत की थी. उन्होंने तब आरोप लगाया था कि तत्कालीन उप डाकपाल कामेश्वर राम ने विभिन्न आवर्ती खातों में फर्जी तरीके से अलग-अलग तारीखों में अवैध निकासी की थी. इसकी सूचना मिलने के बाद उन्हें जांच का आदेश मिला था. जांच में उन्होंने पाया था कि कामेश्वर राम ने आवर्ती खातों का पहली बार भुगतान खाता धारक को किया, लेकिन फिर इन्हीं खातों का दोबारा, तिबारा भुगतान फर्जी तरीके से करके सरकारी राशि का गबन किया.
[wpse_comments_template]