Search

CBI छापा में साइबर अपराधियों से जुड़े 8.5 लाख बैंक खातों का पता चला

Ranchi : सीबीआई द्वारा साइबर आपराधियों के खिलाफ पांच राज्यों में की गयी छापेमारी के दौरान 8.5 लाख बैंक खाता होने की जानकारी मिली है. साथ ही इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में बैंक से जुड़े लोग भी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान बैंक से लेनदेन, डिजिटल डिवाइस, खाता खोलने के लिए दिये गये आवेदन सहित अन्य चीजें जब्त की गयी हैं.

 

 

सीबीआई ने 26 जून को साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इसमें देश के पांच राज्यों में साइबर अपराधियों से संबंधित लोगों के कुल 42 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दायरे में शामिल राज्यों में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है.

 

सीबीआई ने साइबर अपराधियों को मिलने वाली मदद के सिलसिले में जांच के दौरान पाया कि इन अपराधियों को विभिन्न बैंकों के 700 ब्रांच में खोले गये खातों से जालसाजी करने में मदद मिलती है. सीबीआई ने जांच में पाया कि साइबर अपराधियों ने विभिन्न बैंकों की 700 शाखाओं में 8.5 लाख खाता खुलवा रखा है.

 

साइबर अपराधियों द्वारा इन खातों के लिए खाता धारक को जालसाजी की रकम में से किराया या ठगी की रकम में निर्धारित कमीशन देते हैं. जांच के दौरान इन बैंक खातों (Mule account) को खोलने के दौरान रिजर्व बैंक द्वारा केवाईसी के लिए निर्धारित शर्तों को उल्लंघन किये जाने का मामला पकड़ में आया.

 

इन खातों को खोलने में कुछ बैंक अधिकारियों, बैंक के कर्मचारियों, बिचौलियों और ई-मित्रों की भूमिका संदेहास्पद है. सीबीआई ने बैंक खाता नियमों का उल्लंघन कर खाता खोलने और धारकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp