Ranchi: सीबीआई(दिल्ली) ने साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचने वालों के 42 ठिकानों पर छापा मारा है. सिम बेचने वालों के आठ राज्यों के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने गलत तरीके से साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचा. सीबीआई ने साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अपने विशेष अभियान के तहत 10 मई को बिहार, बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलांगना,कर्नाटक और तमिलनाडू में सिम कार्ड बेचने वालों के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान सिम बेचने के दौरान की गयी गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गजट जब्त किये गये हैं. इसके अलावा केवाईसी से जुड़े दस्तावेज और साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचने में शामिल बिचौलियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने केवाईसी के निर्धारित नियम का उल्लंघन करते हुए सिम कार्ड की बिक्री की है. जांच में पाया गया कि साइबर अपराधियों ने गलत तरीके से खरीदे गये सिम का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, नौकरी के लिए फर्जी विज्ञापन देकर ठगी सहित ठगी के दूसरे तरीकों में इस्तेमाल किया है. इसे भी पढ़ें -PMO">https://lagatar.in/high-level-meeting-in-pmo-terrorist-attack-in-india-will-be-considered-an-act-of-war/">PMO
में हाईलेवल मीटिंग, भारत में आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जायेगा

साइबर अपराधियों को सिम बेचने वालों के 42 ठिकानों पर CBI छापा, 5 अरेस्ट
