Search

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में यूपी समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, ओडिशा में भीड़ ने सीबीआई टीम के साथ मारपीट की

NewDelhi :  खबर है कि सीबीआई ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में कल मंगलवार को यूपी, ओडिशा समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर रेड की.  उत्तर प्रदेश के जालौन, मऊ जैसे छोटे जिले से लेकर नोएडा और गाजियाबाद जैसे बड़े शहर और राजस्थान के नागौर जयपुर अजमेर से लेकर तमिलनाडु के कोयंबटूर आदि शहरों में भी छापे मारे गये.  छापेमारी में 50 से ज्यादा ऐसे गैंग की जानकारी मिली जो ऑनलाइन बाल यौन शोषण के कारोबार में जुड़े हैं. जिसमें लगभग 100 देशों के कई विदेशी नागरिक भी हैं. जानकारी के अनुसार ओडिशा के ढेंकानाल में सीबीआई टीम के साथ की मारपीट की गयी. जान लें कि यहां सीबीआई टीम ऑनलाइन बाल शोषण के मामले (Child Pornography) में छापेमारी करने गयी थी. लेकिन गुस्साई भीड़ ने टीम के साथ मारपीट की. इसे भी पढ़ें :  गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-sc-objected-to-the-allegation-of-alleged-collusion-with-modis-sit-in-zakia-jafri-case-said-it-is-a-very-harsh-word/">गुजरात

दंगाः जकिया जाफरी मामले में मोदी की SIT के साथ कथित मिलीभगत के आरोप पर SC का एतराज, कहा, यह बहुत कठोर शब्द

स्थानीय पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को बचाया

स्थानीय पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को बचाया. बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ओडिशा के ढेंकनाल में ऑनलाइन बाल शोषण के मामले में कार्रवाई करने पहुंची थी. टीम ने सुबह 7 बजे ढेंकनाल में सुरेंद्र नायक के घर छापा मारा. सीबीआई की टीम दोपहर तक पूछताछ करती रही. इसी दौरान किसी बात को लेकर स्थानीय लोग भड़क गये. इसके बाद उन्होंने टीम पर हमला कर दिया.  बताया जा रहा है कि महिलाओं ने भी सीबीआई अधिकारियों का घेराव किया और उनके साथ मारपीट की. भीड़ ने कथित तौर पर सीबीआई अधिकारियों पर हमला करने से पहले उन्हें नायक के घर से बाहर खींच लिया. पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को बचाया. इसे भी पढ़ें :   सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।17 नवंबर।नवजात का व्यापार।सचिव से मिले JPSC अभ्यर्थी।फुल स्टेडियम में देखें T-20 मैच।शराबबंदी पर नीतीश सख्त।कंगना ने ये क्या कह दिया।कई खबरें और वीडियो

बाल शोषण के मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ  मामले दर्ज

सीबीआई ने 14 नवंबर को ऑनलाइन बाल शोषण के मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किये . इसी मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इनमे दिल्ली में 19 यूपी में 11, आंध्र प्रदेश के 2, गुजरात के 3, पंजाब के 4, बिहार के 2, हरियाणा के 4, उड़ीसा के 3, तमिलनाडु के 5, राजस्थान के 4, महाराष्ट्र के 3, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 1-1 जिलों सहित 77 जगहों पर छापेमारी की गयी.

उत्तर प्रदेश  में 11 जगह पर सीबीआई ने छापेमारी की

उत्तर प्रदेश  में 11 जगह पर सीबीआई ने छापेमारी की उसमें कोन्च-जालौन, मऊ, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झॉसी, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर शामिल हैं.  इसके अलावा गुजरात के जूनागढ़, भावनगर, जामनगर, पंजाब के संगरुर, मलेरकोटला, होशियारपुर, पटियाला,  बिहार के पटना, सिवान, हरियाणा के यमुना नगर, पानीपत, सिरसा, हिसार में छापेमारी की गयी. वहीं राजस्थान के अजमेर, जयपुर, झुंनझुनु, नागौर,  मध्यप्रदेश के ग्वालियर शामिल है. यह पहला मौका नहीं जब उत्तर प्रदेश में सीबीआई ने बाल यौन शोषण के मामले मे कार्रवाई की हो.  इससे पहले साल की शुरुआत में ही सीबीआई ने बांदा से सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर और उसकी पत्नी को इसी मामले में गिरफ्तार किया था, जो बच्चों का यौन शोषण करने और उनके अश्लील वीडियो,  फोटो पोर्न साइटों को बेचने का काम कर रहे थे. बांदा के जूनियर इंजीनियर के भी नेटवर्क विदेश से जुड़े हुए थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp