Garhwa : सीबीआई की टीम ने गढ़वा के रमना प्रखंड मुख्यालय के उप डाकघर में हुए गबन मामले में गढ़वा के दो जगहों पर छापा मारा. रमना उप डाकघर में 2 करोड़ 10 लाख 41 हजार 382 रुपए गबन के मामले की टीम जांच कर रही है. वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में भवनाथपुर के अरसली निवासी अश्विनी कुमार ठाकुर और रमना के संजय कुमार के आवास पर छापेमारी की गई. टीम ने दोनों के घरों में कई कागजातों को खंगाला. छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इसे भी पढ़ें : अनिवार्य">https://lagatar.in/presidents-recommendation-to-consider-compulsory-voting-bill-2022/">अनिवार्य
मतदान विधेयक 2022 पर विचार करने की राष्ट्रपति ने की सिफारिश बता दें कि रमना उप डाकघर में विभिन्न आवर्ती खातों से अवैध निकासी करने के मामले में सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने जून 2019 में रमना थाना में डाकपाल कामेश्वर राम, अश्विनी कुमार, मंजीत कुमार और संजय कुमार पर मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था. इसे भी पढ़ें : अच्छी">https://lagatar.in/good-news-100-posts-will-be-reinstated-in-5-medical-colleges-of-jharkhand-interview-on-16/">अच्छी
खबर : झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेजों में 100 पदों पर होगी बहाली,16 को इंटरव्यू [wpse_comments_template]
CBI ने गढ़वा में दो जगहों पर की छापेमारी

Leave a Comment