कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके.
इसे भी पढ़ें - हाथी-">https://lagatar.in/elephant-horse-palanquin-jai-kanhaiya-lals/">हाथी-सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. — Manish Sisodia (@msisodia) August">https://twitter.com/msisodia/status/1560462269146083328?ref_src=twsrc%5Etfw">August
19, 2022
घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, चहुंओर हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज…
अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता
उन्होंने कहा कि अभी तक मुझ पर कई केस किये गये, लेकिन कुछ नहीं निकला. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जायेगा.ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) August">https://twitter.com/msisodia/status/1560462469155651584?ref_src=twsrc%5Etfw">August
19, 2022
पहले भी कई जांच-रेड हुईं, कुछ नहीं निकला
डिप्टी सीएम के घर पर हो रही छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि CBI का स्वागत है. पूरा सहयोग करेंगे. पहले भी कई जांच-रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा. जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-aug-2022-jharkhand-news-updates/">सुबहजिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी
CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा https://t.co/oQXitimbYZ">https://t.co/oQXitimbYZ">https://t.co/oQXitimbYZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August">https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1560466426489581569?ref_src=twsrc%5Etfw">August
19, 2022
की न्यूज डायरी।।19 AUG।।विधायकों के लिए कांग्रेस का फरमान।।झारखंडः180 प्रखंडों में सुखाड़!।।नीतीश पर हमलावर हुए RCP।।फेक यूट्यूब चैनलों पर सरकार सख्त।।राहुल का पीएम मोदी पर निशाना।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment